फोटो गैलरी

Hindi Newsदिसम्बर बाद डीडीयू में मुश्किल हो जाएगी कानून की पढ़ाई

दिसम्बर बाद डीडीयू में मुश्किल हो जाएगी कानून की पढ़ाई

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) के लॉ डिपार्टमेंट के 1100 छात्र-छात्राओं के लिए इस साल दिसम्बर के बाद पढ़ाई मुश्किल हो जाएगी।   डिपार्टमेंट में कक्षाएं लेने के लिए सिर्फ दो...

दिसम्बर बाद डीडीयू में मुश्किल हो जाएगी कानून की पढ़ाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 21 Oct 2016 10:23 PM
ऐप पर पढ़ें

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) के लॉ डिपार्टमेंट के 1100 छात्र-छात्राओं के लिए इस साल दिसम्बर के बाद पढ़ाई मुश्किल हो जाएगी।

 

डिपार्टमेंट में कक्षाएं लेने के लिए सिर्फ दो शिक्षक बचेंगे। अभी पांच शिक्षक कक्षाएं ले रहे हैं जिनमें से तीन दिसम्बर में रिटायर हो जाएंगे।

शिक्षकों की कमी की वजह से विश्वविद्यालय के ज्यादातर विभागों में कक्षाएं चलाना मुश्किल हो रहा है। लॉ डिपार्टमेंट में कुल 24 पदों में 19 खाली हैं।

इसके बावजूद हर साल ज्यूडिशयरी और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छी सफलता की वजह से विभाग की काफी शोहरत है लेकिन अब विश्वविद्यालय के वरिष्ठों को चिंता सता रही है।

दो शिक्षकों के बचे रहने पर कक्षाएं कैसे चलेंगी यह बड़ा सवाल है। फिलहाल की हालत यह है कि एक कक्षा में 90 से अधिक छात्र पढ़ने को मजबूर हैं। विभाग में सत्र भी देरी से चल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें