फोटो गैलरी

Hindi Newsमनवर-संगम एक्सप्रेस का बस्ती में कल होगा उद्घाटन, रेलमंत्री दिल्ली से दिखाएंगे झंडी

मनवर-संगम एक्सप्रेस का बस्ती में कल होगा उद्घाटन, रेलमंत्री दिल्ली से दिखाएंगे झंडी

इलाहाबाद की राह अब और आसान होगी। यात्रियों की मांग और परेशानियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने अयोध्या होते हुए बस्ती से इलाहाबाद (प्रयाग) के बीच नई 14117/14118 मनवर-संगम एक्सप्रेस चलाने की घोषणा कर दी...

मनवर-संगम एक्सप्रेस का बस्ती में कल होगा उद्घाटन, रेलमंत्री दिल्ली से दिखाएंगे झंडी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 28 Nov 2016 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद की राह अब और आसान होगी। यात्रियों की मांग और परेशानियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने अयोध्या होते हुए बस्ती से इलाहाबाद (प्रयाग) के बीच नई 14117/14118 मनवर-संगम एक्सप्रेस चलाने की घोषणा कर दी है।

30 नवंबर को बस्ती में शाम 5.15 बजे इसका उद्घाटन होगा। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे।

पीआरओ सीपी चौहान ने बताया कि नई ट्रेन में साधारण श्रेणी के 7, सामान्य चेयरकार 2 व एसी चेयरकार 1 सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे। यह गाड़ी बस्ती और इलाहाबाद के बीच सप्ताह में सिर्फ पांच दिन ही चलेगी। गुरुवार और रविवार को नहीं चलेगी। 30 नवंबर को उद्घाटन गाड़ी संख्या 04118 बस्ती से शाम 5.15 बजे से रवाना होकर रात 12 बजे इलहाबाद पहुंचेगी।

इसके बाद दो दिसंबर से यह ट्रेन निर्धारित समयसारिणी के अनुसार नियमित रूप से चलेगी। 14118 नंबर की ट्रेन बस्ती से दोपहर 1.30 बजे से रवाना होकर टिनिच, गौर, मनकापुर, कटरा, अयोध्या, फैजाबाद, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ होते हुए रात 8.30 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। 14117 नंबर की ट्रेन इलाहाबाद से सुबह 4.35 बजे से रवाना होकर दोपहर 11.25 बजे बस्ती पहुंचेगी। यात्रियों की मांग बढ़ी तो इस ट्रेन को गोरखपुर तक बढ़ाया जा सकता है। अगर यह नई ट्रेन गोरखपुर से चलती है तो यहां के लोगों के लिए इलाहाबाद जाने का एक नया रास्ता मिल जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें