फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजली-पानी न मिलने के विरोध में बंद कर दिया जिला अस्पताल का गेट

बिजली-पानी न मिलने के विरोध में बंद कर दिया जिला अस्पताल का गेट

बिजली—पानी न मिलने के विरोध में जिला महिला अस्पताल परिसर में रहने वाली कर्मचारी ने शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे धरना—प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशति कर्मचारियों ने अस्पताल का मेनगेट बंद कर दिया और...

बिजली-पानी न मिलने के विरोध में बंद कर दिया जिला अस्पताल का गेट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 18 Feb 2017 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली—पानी न मिलने के विरोध में जिला महिला अस्पताल परिसर में रहने वाली कर्मचारी ने शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे धरना—प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशति कर्मचारियों ने अस्पताल का मेनगेट बंद कर दिया और बिजली—पानी की बहाली की मांग करने लगे। दो घंटे से अधिक समय तक चले इस प्रदर्शन के बीच मरीजों और उनके तीमारदारों को खासा दिक्कतें हुईं। दूर—दूराज से आने वाले मरीज काफी देर तक गेट खुलने के इंतजार में गेट के बाहर ही इंतजार करते रहे।

कर्मचारियों ने बताया कि महिला जिला अस्पताल के परिसर में 72 कर्मचारियों और आठ डॉक्टरों का परिवार रहता है। अस्पताल का 10 महीने का करीब 47 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। ​बिल जमा नहीं होने के कारण 13 फरवरी को विभाग ने अस्पताल की बिजली काट दी। इसके बाद से ही उन्हें लगातार मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें