फोटो गैलरी

Hindi Newsएम्बुलेंस में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा महिला अस्पताल में भर्ती

एम्बुलेंस में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा महिला अस्पताल में भर्ती

महानगर में एम्बुलेंस में प्रसव का मामला सामने आया है। घटना लहसड़ी बंधे के पास हुई। प्रसूता को एम्बुलेंस से महिला अस्पताल लाया जा रहा था। चालक और ईएमटी ने प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा दोनों को महिला...

एम्बुलेंस में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा महिला अस्पताल में भर्ती
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Apr 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

महानगर में एम्बुलेंस में प्रसव का मामला सामने आया है। घटना लहसड़ी बंधे के पास हुई। प्रसूता को एम्बुलेंस से महिला अस्पताल लाया जा रहा था। चालक और ईएमटी ने प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा दोनों को महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खोराबार के डांगीपार निवासी रामसुधारे की पत्नी रेनुका को दोपहर में प्रसव पीड़ा हुई। परिवारीजनों ने 102 एम्बुलेंस सेवा को इसकी सूचना दी। चालक पवन दूबे और इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन(ईएमटी) यार मोहम्मद दोपहरी करीब साढ़े तीन प्रसूता के आवास पर पहुंचे। परिवारीजनों ने महिला अस्पताल ले चलने को कहा। एम्बुलेंस जब लहसड़ी बंधे पर स्थित बगहा बाबा मंदिर के पास पहुंची तो प्रसव की प्रक्रिया शुरू हो गई। यह देखकर ईएमटी और मरीज के रिश्तेदार दोनों परेशान हो गए। मंदिर के पास एम्बुलेंस रोक कर ईएमटी ने प्रसव कराया। महिला ने पुत्री को जन्म दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें