फोटो गैलरी

Hindi News15 दिन में गोरखपुरियों ने बैंकों में जमा कर दिए 1400 करोड़

15 दिन में गोरखपुरियों ने बैंकों में जमा कर दिए 1400 करोड़

नोटबंदी के बाद गोरखपुर में घरों में रखे 1400 करोड़ से अधिक की रकम बैंकों में जमा हो गई है। बैंकों में रोज 100 करोड़ से अधिक रकम जमा हो रही है। आठ नवम्बर को नोटबंदी बाद गोरखपुर में 10 नवम्बर से 500...

15 दिन में गोरखपुरियों ने बैंकों में जमा कर दिए 1400 करोड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 26 Nov 2016 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नोटबंदी के बाद गोरखपुर में घरों में रखे 1400 करोड़ से अधिक की रकम बैंकों में जमा हो गई है। बैंकों में रोज 100 करोड़ से अधिक रकम जमा हो रही है।

आठ नवम्बर को नोटबंदी बाद गोरखपुर में 10 नवम्बर से 500 और 1000 के नोट जमा हो रहे हैं। सालों से बंद पड़े हजारों बैंक खाते भी इस दौरान चालू हो गए। बैंकों के मुताबिक जीरों बैलेंस वाले खातों में भी 20 हजार से अधिक धनराशि जमा हुई है।

एसबीआई लीड बैंक के मुख्य प्रबन्धक आरके सिंह का कहना है कि नोटबंदी के बाद से 23 नवम्बर तक करीब 1400 करोड़ रुपये विभिन्न खातों में जमा हुए है। जनधन योजना के तहत जीरों बैलेंस पर खुले खातों में ही अकेले सवा सौ करोड़ रुपये जमा हो गए है।

.........

बैंकों में जमा धन पर एक नजर

-29 बैंकों की कुल शाखाएं- 357

-10 से 24 नवम्बर तक जमा- 1400 करोड़

-विभिन्न बैंकों से लोगों को मिले-522 करोड़

-अबतक आरबीआई से मिला धन-351 करोड़

-विभिन्न बैंकों की डिमाण्ड-2800 करोड़

-बैंकों में खाताधारक -20 लाख से अधिक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें