फोटो गैलरी

Hindi Newsट्रेन के इंजन में फंसी बाइक, बाल-बाल बचा युवक

ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक, बाल-बाल बचा युवक

गोपालगंज। शहर में शुक्रवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि शाही ने की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर वज्रवासी के नेतृत्व...

ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक, बाल-बाल बचा युवक
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Feb 2017 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपालगंज। शहर में शुक्रवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि शाही ने की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर वज्रवासी के नेतृत्व में संघ द्वारा पटना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसमें समान काम के लिए समान वेतन की मांग की गई है। कोर्ट ने इस मामले में सरकार से पूछताछ की तो दो सप्ताह का समय मांगा गया था। फरवरी के तीसरे सप्ताह में इस मामले की सुनवाई होगी। इसके अलावे संघ द्वारा जीविका दीदियों की स्कूल जांच के खिलाफ भी याचिका दायर की है, जिसपर जल्द ही सुनवाई होगी। नेताओं ने कहा कि अगर सरकार संघ की मांगों को अविलंब लागू नहीं करती है तो बजट सत्र के दौरान सूबे के नियोजित शिक्षकों द्वारा जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजय मिश्र, मनोज राय, दीनानाथ साह, शिवेन्द्र कुमार, जमशेद आलम व राजीव ओझा आदि थे। हिप्र.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें