फोटो गैलरी

Hindi Newsआंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाला विरोध मार्च

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाला विरोध मार्च

अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रही सेविका व सहायिकाओं ने शुक्रवार को भोरे में विरोध मार्च निकाल कर सीएम का पुतला फूंका। इसके पूर्व आंदोलनकारियों ने सीडीपीओ को उनके कार्यालय में बंद कर प्रदर्शन किया ।...

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाला विरोध मार्च
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 31 Mar 2017 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रही सेविका व सहायिकाओं ने शुक्रवार को भोरे में विरोध मार्च निकाल कर सीएम का पुतला फूंका। इसके पूर्व आंदोलनकारियों ने सीडीपीओ को उनके कार्यालय में बंद कर प्रदर्शन किया । बाद में काफी समझाने-बुझाने पर ताला खोलकर उन्हें मुक्त किया गया । विरोध मार्च में मीरा देवी, मिंटू देवी, पूजा देवी, पुष्पा देवी, उषा देवी, चिंता देवी, बबीता देवी, शशिप्रभा देवी सहित आदि शामिल थीं। उधर, विजयीपुर प्रखंड में सेविका व सहायिकाओं ने शुक्रवार को विजयीपुर के माड़र घाट के मुख्य सड़क पर आवागमन को ठप कर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। आंदोलन का नेतृत्व अध्यक्ष रामवती देवी ने किया। उधर, कुचायकोट प्रखंड के सेविका व सहायिकाओं का प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। प्रदर्शन कारियों में राजकुमारी देवी, इन्दु कुमारी, रंजू देवी, मीरा देवी, रागनी देवी आदि शामिल थीं। उधर, सिधवलिया प्रखंड में भी शुक्रवार को सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय का घेराव कर सरकार के विरोध में नारे लगाए। नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय में एक मांग पत्र सीडीपीओ को सौंपा। संघ अध्यक्ष मीणा देवी व सचिव बिंदा देवी ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर शीला देवी, आशा देवी, बिंदा देवी, बबिता देवी, रेणु देवी, रीना देवी आदि थीं। उधर, कटेया प्रखंड में भी आंगनबाड़ी सेविकाओं का आंदोलन जारी रहा। प्रखंड परिसर मे शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के आंदोलन के दूसरे चरण के अंतिम दिन प्रखंड स्तरीय धरना आयोजित कर अंचल पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह को अपनी बारह सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। इस संबंध मे संघ के प्रखंड अध्यक्ष गीता देवी ने कहा की तीन अप्रैल से जिला स्तरीय धरना शुरू किया जाएगा। मौके पर निर्मला देवी , राजलक्ष्मी ,मीना देवी , उर्मिला देवी आदि थीं। इधर,माझांगढ़,बैकुंठपुर व बरौली में भी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने धरना ,प्रदर्शन व नारेबाजी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें