फोटो गैलरी

Hindi Newsबेलगाम ट्रैक्टर ने इंटर के छात्र को रौंदा

बेलगाम ट्रैक्टर ने इंटर के छात्र को रौंदा

थाने के दिघवा दुबौली डाकबंगला मोड़ के समीप सोमवार को एक बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो छात्रों को रौंद डाला । घटना में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी छात्र को...

बेलगाम ट्रैक्टर ने इंटर के छात्र को रौंदा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Feb 2017 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

थाने के दिघवा दुबौली डाकबंगला मोड़ के समीप सोमवार को एक बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो छात्रों को रौंद डाला । घटना में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी छात्र को बैकुंठपुर सीएचसी के डॉक्टरों ने गोपालगंज रेफर कर दिया । उसकी हालत नाजुक बतायी जाती है। मृतक की पहचान सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन निवासी रंजीत सोनी के बेटे 16 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में की गई है । जबकि जख्मी छात्र मशरक थाने के ही पदुमपुर गांव के उपनेत सिंह का बेटा निशांत बताया जा रहा है । दोनों इंटर के छात्र थे । वे अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए जा रहे थे । इस दौरान दिघवा दुबौली डाक बंगला चौराहा के समीप गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया । स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को बैकुंठपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया । बैकुंठपुर के इंस्पेक्टर संजय कुमार व एएसआई ललन सिंह ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटना की जानकारी दोनों छात्रों के परिजनों को दी है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा रोहित एक सप्ताह पहले ही इंटर की परीक्षा देने के लिए घर आया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें