फोटो गैलरी

Hindi Newsगाजीपुर: सालाना उर्स में हुआ कव्वाली मुकाबला

गाजीपुर: सालाना उर्स में हुआ कव्वाली मुकाबला

स्थानीय गांव के चिनगी दीवान शाह मैदान स्थित बाबा जंगी दीवान शाह के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन सोमवार की रात किया गया। बाबा की मजार पर मुस्लिम समुदाय के अलावा हिन्दू भक्तों ने भी अकीदत के साथ...

गाजीपुर: सालाना उर्स में हुआ कव्वाली मुकाबला
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Dec 2016 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय गांव के चिनगी दीवान शाह मैदान स्थित बाबा जंगी दीवान शाह के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन सोमवार की रात किया गया। बाबा की मजार पर मुस्लिम समुदाय के अलावा हिन्दू भक्तों ने भी अकीदत के साथ चादरपोशी की। रात्रि 9 बजे से कव्वाल इश्तियाक भारती एवं महिला कव्वाल तनवीर इंडियन द्वारा शानदार कव्वाली मुकाबला हुआ। सबसे पहले कव्वाल इश्तियाक भारती ने--"अपने आशिके रसूले पाक को पहचान लीजिये,मैं आशिके रसूल हूँ ये जान लीजिए"।सुनकर खूब तालियां बटोरी। उसके बाद महिला कौव्वाल तनवीर इण्डियन की नात-"तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा है, मुझे भीख मिल रही है, मेरा काम चल रहा।मेरे दिल की धड़कनों में बस एक नाम तेरा,तेरे नाम के बदौलत मेरा नाम चल रहा है" सुनाकर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह रहे। उक्त अवसर पर सुनीता सिंह, हे राम सिंह, प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पाण्डेय, दुर्गा चौरसिया,आफताब अंसारी, नईम, इरशाद,इरफान, सेराज,असलम, सरफराज,अनीस, ह्रदय बिंद, सिपाही चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें