फोटो गैलरी

Hindi Newsसाईकिल ट्रैक पर रेहडी-पटरी और दुकानों का कब्जा

साईकिल ट्रैक पर रेहडी-पटरी और दुकानों का कब्जा

हिन्दुस्तान पड़ताल ट्रांस हिंडन। संवाददाताटीएचए में साइकिल ट्रैक पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। यहां पर लोगों ने ट्रैक पर रेहड़-पटरी और दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। इस वजह से शाम में वाहनों के...

साईकिल ट्रैक पर रेहडी-पटरी और दुकानों का कब्जा
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 08 Mar 2017 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान पड़ताल ट्रांस हिंडन। संवाददाताटीएचए में साइकिल ट्रैक पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। यहां पर लोगों ने ट्रैक पर रेहड़-पटरी और दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। इस वजह से शाम में वाहनों के दबाव होने पर जाम भी लगता है। इसके लिए लोगों ने जीडीए में शिकायत भी की है। जीडीए ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकता पर इंदिरापुरम, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र और भोपुरा-वजीराबाद रोड पर साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया गया था। साइट-4 में वसुंधरा लालबत्ती से महाराजपुर तक साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया गया, ताकि मजदूर साइकिल से सफर कर सकें। औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर सुबह और शाम में असानी से घर लौट जाएं। वहीं इंदिरापुरम में लोगों को सुबह में घूमने के लिए ट्रैक बने थे, मगर ट्रैक पर रेहड़ी-पटरी, चाय, पान और खोखे वालों ने कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं लोगों ने दुकाने भी बना ली हैं। ऐसे में शाम में वाहनों का दबाव होने पर मुख्य सड़क पर जाम भी लगता है। जीडीए की माने तो 45 लाख रुपये प्रति किमी से ट्रैक का निर्माण कराया गया था। पार्षद केवल लखेड़ा ने बताया कि लोगों के सुबह में घूमने के लिए ट्रैक का निर्माण कराया गया था, मगर अतिक्रमण होने से शाम में जाम लगाने से राहगीरों को परेशानी होती है। इसके लिए जीडीए में लिखित में शिकायत की जाएगी। -------वर्जनजीडीए साइकिल ट्रैक को अतिक्रमण मुक्त करेगा। इसके लिए होली के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलेगा। इसके लिए योजना तैयार कर ली गई है।वाईएन चौधरी, अधिशासी अभियंता (जीडीए) यहां पर बने हैं साइकिल ट्रैक-इंदिरापुरम में हैबीटेट सेंटर से शिप्रा सनसिटी के गेट तक-स्वर्ण जयंती पार्क के सामने-अभय खंड में दो किलोमीटर लंबा ट्रैक-भोपुरा-वजीराबाद रोड-साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 में वसुंधरा में ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमणवसुंधरा की मुख्य ग्रीन बेल्ट का ठीक से रख-रखाव नहीं हो रहा है। इस वजह से हरियाली भी क्षतिग्रस्त होने लगी है। वसुंधरा सेक्टर-4बी के आरडब्ल्यूए के महासचिव कपिल भाटी ने बताया कि नगर निगम ने वसुंधरा की ग्रीन बेल्ट को बीओटी (बिल्ट ओवर ट्रांसफर) पर दिया है। इसमें कंपनी विज्ञापन से आय करती थी, मगर ग्रीन बेल्ट का रख-रखाव नहीं करती है। इस वजह से ग्रीन बेल्ट की ग्रिल, फुटपाथ और हरियाली क्षतिग्रस्त होने लगी है। इसके लिए नगर निगम में शिकायत की जाएगी। सीएम के आने पर हटया था अतिक्रमणटीएचए में पांच सितंबर को सीएम हज हाउस का उद्घाटन करने आए थे। इस दौरान जीडीए ने साइकिल ट्रैक को अतिक्रमण मुक्त कराया था। इंदिरापुरम औद्योगिक क्षेत्र और भोपुरा से अतिक्रमण को हटाया गया था। इसके साथ ही साइकिल ट्रैक की रंगाई-पुताई भी की गई थी। शक्ति खंड में भरा सीवर का पानीशक्ति खंड-4 में साइकिल ट्रैक पर सीवर का पानी भरा है। इसके लिए लोगों ने जीडीए में लिखित में शिकायत की गई, मगर सीवर की सफाई नहीं की गई। इस वजह से राहगीरों को निकलने में दिक्कत होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें