फोटो गैलरी

Hindi News02: केन्याई युवती को कैब से उतार कर पीटा, एफआईआर

02: केन्याई युवती को कैब से उतार कर पीटा, एफआईआर

-ग्रेनो में थमने का नाम नहीं ले रहे हमले -अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ग्रेटर नोएडा। मुख्य संवाददाता ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए...

02: केन्याई युवती को कैब से उतार कर पीटा, एफआईआर
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 29 Mar 2017 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

-ग्रेनो में थमने का नाम नहीं ले रहे हमले -अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ग्रेटर नोएडा। मुख्य संवाददाता ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सेक्टर ओमीक्रॉन-1ए में बुधवार की सुबह कुछ युवकों ने केन्या मूल की युवती को कैब से उतारकर पीट दिया। युवती की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवती नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की छात्रा है। केन्या मूल की छात्रा मारिया बुरुंडी ग्रेटर नोएडा के एलेस्टोनिया अपार्टमेंट में रहती है। मारिया ने पुलिस को बताया है कि वह बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे दिल्ली से कैब में आ रही थी। वह जब सेक्टर ओमीक्रॉन के पास पहुंची तो कुछ युवकों ने कैब को रोक लिया और उसे बुरी तरह पीटा। कैब चालक डरकर कार सहित भाग गया। मारिया ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने दोपहर में उसे छुट्टी दे दी। एसपी देहात सुजाता सिंह ने बताया कि मारिया नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की छात्रा है। उसकी सोसाइटी में सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। चार थानों की पुलिस सीमा विवाद में उलझी एक ओर यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी का कारण बन रहा है, दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। मारिया की एफआईआर दर्ज करने के लिए कासना कोतवाली, नॉलेज पार्क थाना, सूरजपुर कोतवाली और ग्रेटर नोएडा थाना एक-दूसरे पर मामला डालते रहे। आखिर में अफसरों के दखल पर एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस कैब चालक की तलाश में जुटी पुलिस मारिया को दिल्ली से ग्रेटर नोएडा लाने वाले कैब चालक की तलाश कर रही है। पुलिस को मारिया की कहानी गले से नहीं उतर रही है। उसे चोट नहीं आई है। वह पेट में दर्द बता रही और उसे चलने में दिक्कत है। पुलिस का कहना है कि वह बार-बार बातें बदल रही है। 12वीं के छात्र की मौत के बाद मामला तूल पकड़ा ग्रेटर नोएडा निवासी 12वीं के छात्र मनीष खारी की बीते शनिवार को ड्रग के ओवरडोज के कारण मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने नाइजीरियन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सोमवार को परी चौक पर प्रदर्शन किया था। इसी दौरान नाइजीरियन लोगों पर हमला कर दिया गया था। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने मंगलवार को नाइजीरियन और स्थानीय लोगों के विवाद का समाधान तलाशने के लिए बैठक बुलाई थी। उन्होंने नाइजीरियन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए थे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी हमले को गंभीरता से लिया था। उन्होंने इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। पुलिस ने मंगलवार को हमले के मामले में 1200 लोगों पर केस दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें