फोटो गैलरी

Hindi Newsएक जगह खड़ी 21 कारों की बैटरी चोरी

एक जगह खड़ी 21 कारों की बैटरी चोरी

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवाददाता। शालीमार गार्डन दो के बी-ब्लॉक में मंगलवार तड़के घरों के बाहर सड़क पर खड़ी 21 कारों की बैटरी चोरी हो गईं। लोगों की आंख खुलने पर चोर एसेंट कार से फरार हो गए। भागते समय...

एक जगह खड़ी 21 कारों की बैटरी चोरी
Tue, 06 Jun 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांस हिंडन। प्रमुख संवाददाताशालीमार गार्डन दो के बी-ब्लॉक में मंगलवार तड़के घरों के बाहर सड़क पर खड़ी 21 कारों की बैटरी चोरी हो गई। लोगों की आंख खुलने पर चोर एसेंट कार से फरार हो गए। भागते समय चोरों ने पकड़कर दिखाने की चुनौती भी दी। पिछले साल भी यहां से 13 गाड़ियों की बैटरी चोरी हुई थी। बी-ब्लॉक में ज्यादातर प्लॉटों पर बिल्डर फ्लैट हैं। इनमें रहने वाले लोग घरों के बाहर ही सड़क पर कारें खड़ी करते हैं। बी-ब्लॉक निवासी कृष्ण ठाकुर ने बताया कि सोमवार रात को ज्यादा गर्मी होने के चलते वह छत पर सो रहे थे। तड़के करीब साढ़े तीन बजे उनकी वैगन आर कार का सायरन बजा। इससे उनकी आंख खुली तो देखा कुछ लोग उनकी कार के पास खड़े हैं। उन्होंने छत से ही आवाज लगाकर कहा कि क्या बात है। इस पर एक युवक ने जवाब दिया, ‘'क्यों शोर मचा रहा है। बैटरी चुरा रहे हैं। तेरी कार से भी चुरा ली है। हिम्मत तो पकड़ कर दिखा।'' यह सुनकर कृष्ण जब तक नीचे आए, युवक कार में बैठकर फरार हो गए। आवाजें सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। एक अन्य पीड़ित जुगल किशोर ने बताया कि लोगों ने सड़क पर आकर देखा तो प्लॉट नंबर बी 111, 112, 117, 131, 138, 147 समेत कई घरों के बाहर खड़ी संतोष, हितेंद्र नारंग, अजय गुप्ता, जवाहर कपूर, मथई जॉर्ज, रोहित मिश्रा, शोभा सक्सेना, सुशील दत्ता, टीजी पिल्लई समेत कुल 21 लोगों की कारों के बोनट खुले पड़े हैं।इन कारों में से बैटरी, तार और छोटे-मोटे पार्ट चोरी हो गए थे। लोगों ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर शिकायत दी। पुलिस ने आकर आसपास घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो तस्वीरें साफ नहीं थीं। केवल असेंट कार की हेडलाइट जलने की तस्वीर दिखाई दी। इसीकार में बैठकर चोर भागे थे। पुलिस गश्त नहीं करती पीड़ितों ने बताया कि पिछले साल भी रमजान के महीने में ही उनके ब्लॉक से 13 कारों में से बैटरी चोरी हुई थीं। तब शिकायत करने पर कुछ दिन तक गश्त हुई। बाद में बंद हो गई। अब भी पुलिस मुख्य सड़क तक ही गश्त करती है। कभी भी ब्लॉक की अंदरूनी सड़कों पर नहीं आती है। साथ ही बताया कि चोरी होने के बाद मंगलवार को जरूर पुलिस की लैपर्ड ने कई चक्कर लगाए। ना सुरक्षा गार्ड और ना ही कैमरे गेट नहीं होने की वजह से रात में कोई भी किसी भी समय पूरे सेक्टर में घूमकर जा सकता है। यहां रात में आरडब्ल्यूए की ओर से कोई सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं रहता है। इस संबंध में आरडब्ल्यूए पदाधिकारी राकेश अंबस्टा ने बताया कि गेट लगाने को लेकर कई बार कोशिश हुई है मगर हर बार कोई न कोई विवाद होने के चलते टल जाता है। आरडब्ल्यूए ने सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगवाए हैं। ऐसे में यहां चोरी करना बहुत आसान है। जिन लोगों ने अपने मकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं, उनकी क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है। अंधेरे स्थानों पर लगे होने की वजह से बैटरी चोरी की घटना ठीक से कैद नहीं हो पाई है। वर्जनसुरक्षा व्यवस्था को चुस्त करने के लिए आरडब्ल्यूए की बैठक बुलाई गई है। सुरक्षा गार्ड, गेट और सीसीटीवी कैमरों जैसे सभी जरूरी पहलुओं पर काम होगा।एसके जैन, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष------एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुराने गैंग के शामिल होने की आशंका है। पुलिस को इस घटना में इलाके के एक मिस्त्री के शामिल होने का शक है। इसके अलावा सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। आकाश तोमर, एसपी सिटीफ्लैट के नीचे खड़ी ऑल्टो कार चोरीट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन एक के सी ब्लॉक में अमित शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार सुबह करीब सात बजे वह अपने फ्लैट से नीचे आए तो देखा बाहर खड़ी उनकी ऑल्टो कार गायब है। अमित ने बताया कि रात ढाई बजे तक वह जा रहे थे। तब तक कार उनके फ्लैट के नीचे खड़ी थी। घटना रात ढाई बजे के बाद की होगी। इससे पहले सोमवार शाम करीब छह बजे उनके फ्लैट के मुख्य गेट के ऊपर लगी ग्रिल को काटकर चोरों ने घुसने की भी कोशिश की थी। उस वक्त घर में पत्नी थी, उनको देखकर चोर भाग गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें