फोटो गैलरी

Hindi Newsपांच सौ को सौ के पांच बनाने में बीता दिन

पांच सौ को सौ के पांच बनाने में बीता दिन

सुबह पोस्ट ऑफिस में नहीं पहुंचा पैसा तो बढ़ी बेचैनीजुबान पर प्रधानमंत्री की तारीफ, और अलग अलग सुझावरुपये बदलने के लिए छुट्टी लेकर आए लोग सबसे ज्यादा परेशानहिन्दुस्तान लाइवगया। प्रधान संवाददातागया...

पांच सौ को सौ के पांच बनाने में बीता दिन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 10 Nov 2016 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सुबह पोस्ट ऑफिस में नहीं पहुंचा पैसा तो बढ़ी बेचैनी

जुबान पर प्रधानमंत्री की तारीफ, और अलग अलग सुझाव

रुपये बदलने के लिए छुट्टी लेकर आए लोग सबसे ज्यादा परेशान

हिन्दुस्तान लाइव

गया। प्रधान संवाददाता

गया एसबीआई मेन ब्रांच। सुबह के आठ बजे ही लोग बैंक खुलने का इंतजार कर रहे हैं। संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है साथ ही बेचैनी भी। इस बीच लोग मजाक भी कर रहे हैं। माहौल को हल्का बनाने की कोशिश। पीरमंसूर से आए सुधीर कहते हैं उनकी पत्नी ने आठ हजार रुपये निकाल कर दिया है। मैने उनसे कहा है भाई इसे बदलवाने में तीन दिन लाइन लगना पड़ेगा। टैक्स देना होगा। बात होती रही। अब बैंक खुलने की बारी है। सभी लाइन में लग गए। यहां थोड़ी देर में रुपये एक्सचेंज होने लगे और रुपये जमा होने लगे। इससे इतर साढ़े बारह बजे हेड पोस्ट ऑफिस का हाल दूसरा है। यहां बेचैनी दूसरी है। यहां पैसा आया ही नहीं है। काउंटर पर कहा जा रहा है थोड़ी देर में पैसा आ जाएगा। लोग अंदर बाहर कर रहे हैं। व्यवस्था को कोस रहे हैं। चार हजार रुपये एक्सचेंज कराए आए सैय्यद रेहान कहते हैं कि एक घंटा से इधर उधर कर रहा हूं। लेकिन, कोई साफ जवाब नहीं मिल रहा। बहुत मुश्किल है। बाहर एक व्यक्ति स्कूटी से झोला लेकर पहुंचे। लोगों ने मजाक में टोका। ‘भाई जी झोला भरकर ले आए क्या। झेंपते हुए स्कूटी वाले ने कहा नहीं भाई कुछ सामान है। हंसी का दौर। भीड़ में जमा लोग बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री ने अच्छा काम किया है। लेकिन, पइसवा पहिलही भेजवा देना चाहिए था। अब देखिए क्या होता है। बागेश्वरी गुमटी के पास पीएनबी में नीचे तक भीड़ लगी है। प्राइवेट स्कूल में काम करने वाले शिक्षक छुट्टी लेकर आए है। लेकिन, भीड़ इतनी है कि रुपये एक्सचेंज होने की उम्मीद नहीं है। युवा चिल्ला रहे है। मीडिया वाले हैं यह जानकर कह रहे हैं देखिए सर यहां पांच रुपया में फॉर्म बिक रहा है। पहले दो ले रहा था। बहरहाल गुरुवार को पांच सौ को सौ के पांच नोट बनाने में लोगों ने दिन लगाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें