फोटो गैलरी

Hindi Newsकर्मचारी राज्य बीमा योजना को लेकर सेमिनार का अयोजन

कर्मचारी राज्य बीमा योजना को लेकर सेमिनार का अयोजन

गया। निज संवाददाताकर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय सह जिला कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से बीमा निगम में हुए नये बदलाव...

कर्मचारी राज्य बीमा योजना को लेकर सेमिनार का अयोजन
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Feb 2017 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गया। निज संवाददाता

कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय सह जिला कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से बीमा निगम में हुए नये बदलाव व स्प्री (स्कीम फोर प्रमोटिंग रजिस्ट्रेशन ऑफ इंप्लाई एण्ड इंप्लायर्स) योजना पर विस्तार रूप से चर्चा की गई।

सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी अलोक कुमार ने बताया कि यह योजना भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रायल द्वारा स्वघोषित योजना है। इसके अंतर्गत सभी नियोक्ता अपने प्रतिष्ठानों का पंजीयन ईएसआईसी में आसानी से करवा सकते हैं। इधर उन्होंने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कवरेज लिमिट को बढ़ाकर 21 हजार कर दिया है। यह कर्माचारियों के हित में है। सेमिनार में क्षेत्रीय कार्यालय से आए दिलीप कुमार, गया शाखा प्रबंधक ओमा प्रकाश व डॉ राहुल कुमार समेत दर्जन भर कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें