फोटो गैलरी

Hindi News आधा दर्जन इंदिरा आवास सहायकों से जवबा तलब

आधा दर्जन इंदिरा आवास सहायकों से जवबा तलब

बोधगया प्रखंड की छह पंचायतों के इंदिरा आवास सहायकों से मकान पूरी तरह नहीं बनाये जाने के मामले में जवाब तलब किया गया है। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित सप्ताहिक बैठक में इस बात का...

 आधा दर्जन इंदिरा आवास सहायकों से जवबा तलब
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 21 Feb 2017 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बोधगया प्रखंड की छह पंचायतों के इंदिरा आवास सहायकों से मकान पूरी तरह नहीं बनाये जाने के मामले में जवाब तलब किया गया है। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित सप्ताहिक बैठक में इस बात का खुलासा हुआ कि विभिन्न पंचायतों में लाभुकों को मिले इंदरा आवास में निर्माण स्थिति बेहतर नहीं है। बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि इंदरा आवास निर्माण पूर्ण कराने को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में छह पंचायत नावां, करमावां, इटरा, शेखवारा, बसाढ़ी तथा धनावां के इंदरा आवास सहायकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। उन्होंने बताया कि इंदिरा आवास पूर्ण कराने को लेकर संबंधित पंचायत के इंदिरा आवास सहायकों को कई बार आदेश दिया गया है। बैठक में सभी इंदिरा आवास सहायकों को बीडीओ ने निर्देश दिया कि हर माह कम से कम 20 आवास का निर्माण पूर्ण करायें। इसके साथ ही विभिन्न पंचायतों के 2094 लाभुकों का खाता 28 फरवरी तक ऑनलाइन करने को कहा गया है। वहीं सभी पंचायतों में जिस वार्ड का चयन मुख्यमंत्री सात निश्चय के लिए किया गया है, उस वार्ड को ओडीएफ यानी खुले में शौच से मुक्त घोषित कराने का निर्देश पंचायत सचिव व विकास मित्र को दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें