फोटो गैलरी

Hindi Newsदुनिया के हिस्सा होगा रोबोट

दुनिया के हिस्सा होगा रोबोट

मगध यूनिवर्सिटी के पीजी गणित विभाग में शनिवार को कम्प्यूटर साइंस में बीआईटी पटना के प्रो कन्हैया लाल का लेक्चर हुआ। इसमें उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में इंसान का स्थान रोबोट ले लेगा। यह कल्पना अब...

दुनिया के हिस्सा होगा रोबोट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 29 Apr 2017 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

मगध यूनिवर्सिटी के पीजी गणित विभाग में शनिवार को कम्प्यूटर साइंस में बीआईटी पटना के प्रो कन्हैया लाल का लेक्चर हुआ। इसमें उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में इंसान का स्थान रोबोट ले लेगा। यह कल्पना अब हकीकत बनती नजर आ रही है। इनकी बढ़ती कार्यकुशलता इंसानों को घर बैठने पर मजबूर कर देगी। आनेवाले समय में हम रोबोटिक दुनिया के हिस्सा होंगे। हॉलिवुड फिल्मों में हम अक्सर आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस का ही कमाल देखते हैं। सारे काम कंप्यूटर और मशीनों से हो रहे होते हैं और एक दिन मशीन दुनिया पर राज करने लगती है। ऐसा ही कुछ असल जिंदगी में भी होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मशीनें हर तरह का काम करने में सक्षम होगी और तब इंसानों के पास कोई काम नहीं होगा। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा मनोरंजन कुमार सिंह भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें