फोटो गैलरी

Hindi Newsशराब तस्करी में पुलिस के पूर्व ड्राइवर के घर छापेमारी

शराब तस्करी में पुलिस के पूर्व ड्राइवर के घर छापेमारी

शराब की तस्करी के मामले में शनिवार को शेरघाटी के थानेदार और ट्रेनी आइपीएस अफसर मनजीत श्योराण ने गोपालपुर गांव में स्थित होमगार्ड के जवान और पुलिस के पूर्व ड्राइवर पुकार सिंह के घर छापेमारी की। पुलिस...

शराब तस्करी में पुलिस के पूर्व ड्राइवर के घर छापेमारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 08 Apr 2017 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

शराब की तस्करी के मामले में शनिवार को शेरघाटी के थानेदार और ट्रेनी आइपीएस अफसर मनजीत श्योराण ने गोपालपुर गांव में स्थित होमगार्ड के जवान और पुलिस के पूर्व ड्राइवर पुकार सिंह के घर छापेमारी की। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़े स्थानीय धंधेबाजों में हड़कम्प मच गया है। थानेदारी संभाल रहे ट्रेनी आइपीएस के कड़े तेवर से नेटवर्क के लोगों के साथ गलबहियां करने वाले पुलिसकर्मियों की भी सांसें फूल रही हैं। बताया जाता है कि पुलिस के आने की भनक पाकर वह चंद मिनट पहले ही मौके से खिसक गया। पुलिस ने उसके घर में शराब की खोजबीन की, हालांकि कुछ बरामद नहीं किया जा सका है। पुलिस ने होमगार्ड जवान के एक बेटे को पूछताछ के लिए थाने पर लाया है। कुछ समय पूर्व तक शराब तस्करी के आरोपों से घिरा होमगार्ड जवान शेरघाटी थाने की जीप का चालक था। बाद में उसे हटा दिया गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को अंग्रेजी शराब की खेप के साथ ग्रामीण मार्ग से सगाही बाजार जा रहा पुकार सिंह पुलिस गश्ती दल को देखकर अपनी बाइक को सड़क पर ही छोड़ कर भाग गया था। मौके से पुलिस ने उसके भतीजे रोहित को शराब की बोतलों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा बरामद की गई होंडा साइन ब्रांड की बाइक के नम्बर प्लेट को लाल/ब्लू रंग से रंगकर पुलिस भी लिखा था। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद होमगार्ड जवान के भतीजे ने शराब तस्करी के मामले में पुलिस को अहम जानकारी दी है। इस मामले में पुलिस ने होमगार्ड जवान और उसके भतीजे के खिलाफ दर्ज की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें