फोटो गैलरी

Hindi Newsभाषा की अच्छी जानकारी के लिए व्याकरण जानना जरूरी

भाषा की अच्छी जानकारी के लिए व्याकरण जानना जरूरी

किसी भी भाषा की अच्छी जानकारी के लिए व्याकरण जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि व्याकरण की सहायता से ही संबंधित भाषा का उच्चारण शुद्ध रूप से किया जा सकता है। सोमवार को ये बातें विदेशी भाषा विभाग में पेरिस...

भाषा की अच्छी जानकारी के लिए व्याकरण जानना जरूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Mar 2017 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

किसी भी भाषा की अच्छी जानकारी के लिए व्याकरण जानना बेहद जरूरी है। क्योंकि व्याकरण की सहायता से ही संबंधित भाषा का उच्चारण शुद्ध रूप से किया जा सकता है। सोमवार को ये बातें विदेशी भाषा विभाग में पेरिस से आए विनसेंट गिराडौन ने फॉरेन लैंगवेजेज के छात्रों से रूबरू होते हुए कहीं।

उन्होंने फ्रेंच भाषा के छात्रों से को नसीहत दी और कहा कि फ्रांस में उच्चस्तर की शिक्षा पाने के लिए भारत से संबंधित भाषा में कम से कम ग्रजुएशन की डिग्री लेनी बेहद जरूरी है।

छात्रों से रूबरू होते हुए उनके साथ फ्रांस की सोशल वर्कर मम्मी जी और विदेशी भाषा की विभागाध्यक्ष डॉ एनएम अंजुम भी थीं जिनसे उपस्थित छात्र-छात्राओं ने जवाब-तलब किया। मौके पर फ्रेंच भाषा के शिक्ष रवि रंजन , स्पैनिश शिक्षक अभिनाष कुमार, छात्र अतूल देव कौशिक व शशि शेखर समेत दो दर्जन लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें