फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग

बेलागंज। प्रखण्ड के पनारी गांव में रविवार को लगभग तीन बजे एक ग्रामीण के घर में आग लगने से घर के तमाम समानों के अलावा धान का एक पूंज जलकर राख हो गया। वहीं घर में सोये गृहस्वामी का दो वर्षीय नाती...

बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Jan 2017 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बेलागंज। प्रखण्ड के पनारी गांव में रविवार को लगभग तीन बजे एक ग्रामीण के घर में आग लगने से घर के तमाम समानों के अलावा धान का एक पूंज जलकर राख हो गया। वहीं घर में सोये गृहस्वामी का दो वर्षीय नाती झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही एक भैंस भी झुलस गयी। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से काफी देर तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित ग्रामीण रामगुलाम पासवान और उनकी पत्नी रुक्मिणी देवी दोनों आंख से अंधे हैं। अगलगी में पीड़ित परिवार को लगभग साठ हजार रुपये का नुकसान का अनुमान है। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को लगभग तीन बजे रामगुलाम पासवान के घर में अचानक आग लग गई। जिसमें घर में रखे अनाज, वस्त्र, खाट, चौकी, खाने-पीने का सामान के अलावा धान का एक पूंज जलकर राख हो गया। लोजपा के प्रखण्ड अध्यक्ष सुग्रीव पासवान ने तत्काल इसकी सूचना मोबाइल से बेलागंज के बीडीओ अनुपम कुमार और सीओ अलका कुमारी को दी। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को पर्याप्त सहायता प्रदान किये जाने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें