फोटो गैलरी

Hindi Newsइस धनतेरस अपना भविष्य संवारें

इस धनतेरस अपना भविष्य संवारें

धनतेरस पर हम हर साल सोने-चांदी में निवेश करते हैं। मगर इस बार क्यों न हम इस निवेश का एक हिस्सा बच्चों, बुजुर्गों या अपने भावी जीवन को सुरक्षित बनाने में लगा दें। ऐसा कर हम अपने आज के साथ कल को भी...

इस धनतेरस अपना भविष्य संवारें
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Oct 2014 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

धनतेरस पर हम हर साल सोने-चांदी में निवेश करते हैं। मगर इस बार क्यों न हम इस निवेश का एक हिस्सा बच्चों, बुजुर्गों या अपने भावी जीवन को सुरक्षित बनाने में लगा दें। ऐसा कर हम अपने आज के साथ कल को भी संवार सकेंगे।

1. बच्चों का भविष्य संवारे
अतिरिक्त सावधि बीमा: 30 वर्ष की आयु के लिए 20 लाख रुपये का प्लान चुन सकते हैं। यह 5000 रुपये माह पड़ेगा।
- रिकरिंग डिपॉजिट:  नौ प्रतिशत ब्याज के हिसाब से बढ़िया है। अगर 1000 रुपये प्रति माह जमा करें तो 10 साल में दो लाख रुपये मिलेंगे।
- पीपीएफ : 15 वर्ष के लिए खोलें। कर मुक्त। 8.75 प्रतिशत ब्याज। अधिकतम डेढ़ लाख रुपये साल जमा कर सकते हैं। 15 साल बाद 46.75 लाख रुपये मिलेंगे।
- कुछ अन्य प्लान : एनएससी, यूलिप योजनाएं, म्यूचुअल फंड सिप।

2. रिटायरमेंट करें प्लान
- यदि आप आज 30 के हैं और आपका वेतन 50000 रुपये माह है तो 5000 रुपये रिटायरमेंट योजना में डालें।
- 09 फीसदी ब्याज के हिसाब से 60 साल की उम्र में 92 लाख रुपये तक मिल सकते हैं। 

3. प्रापर्टी में लगाएं पूंजी
- कोई स्टूडियो या वन बीएचके फ्लैट ऐसे शहर में लें, जहां बच्चे के उच्च शिक्षा लेने की संभावना हो।
-जानकारों का कहना है कि अभी प्रॉपर्टी के दाम कम हैं। इसलिए यह धनतेरस एक बेहतरीन अवसर है।
   
4. माता-पिता के लिए स्वास्थ्य बीमा
- देश में कई सरकारी-निजी कंपनियों के स्वास्थ्य बीमा प्लान उपलब्ध हैं। इनमें प्रवेश की उम्र 46 से 75 वर्ष होती है।
- कुछ में नवीनीकरण का विकल्प भी आजीवन रहता है। कुछ में 75 साल तक नवीनीकरण होता है।
- अगर पहले से बीमारी है तो कुछ पॉलिसी में पहले वर्ष से ही यह कवर होती है। कुछ में एक वर्ष बाद यह सुविधा मिलती है।

सोमवार को सोने-चांदी का भाव
27,775 रुपये /10 ग्राम
38,850 रुपये/किलो
(बाजार सूत्रों के अनुसार मंगलवार को सोने भाव 27,750 से 28000 रुपये के बीच रह सकता है।)

पूजन का मूहुर्त
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे
दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे
शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक

खरीदी के शुभ मूहुर्त
सुबह 9:22 से दोपहर 1:37 बजे
दोपहर 3:02 से 4:17 बजे

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें