फोटो गैलरी

Hindi Newsव्हाट्सएप हैक होने का है डर तो ऐसे सुरक्षित करें अपना अकाउंट

व्हाट्सएप हैक होने का है डर तो ऐसे सुरक्षित करें अपना अकाउंट

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में में टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर आ गया है। कंपनी के मुताबिक एक बार टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल होने के बाद व्हाट्सएप पर फोन नंबर को वेरिफाई करने के लिए यूजर द्वारा...

व्हाट्सएप हैक होने का है डर तो ऐसे सुरक्षित करें अपना अकाउंट
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 27 Dec 2016 07:27 AM
ऐप पर पढ़ें

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में में टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर आ गया है। कंपनी के मुताबिक एक बार टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल होने के बाद व्हाट्सएप पर फोन नंबर को वेरिफाई करने के लिए यूजर द्वारा बनाए गए छह-डिजिट वाले पासकोड की जरूररत होगी।

फिलहाल यह फीचर सिर्फ बीटा यूजर के लिए ही उपलब्ध है। आने वाले समय में इसे आम यूजर के लिए जारी किया जा सकता है। एंड्रॉयड बीटा एप के 2.16.341 या इससे बाद का वर्जन इस्तेमाल कर रहे यूजर टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कर सकते हैं। 

ऐसे करें ऑन-
- व्हाट्सएप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन के लिए सबसे पहले यह एप खोलें और इसकी सेटिंग में जाएं। 

- सेटिंग में अकाउंट के विकल्प पर जाएं। यहां ‘टू-स्टेप वेरिफिकेशन’ का विकल्प देखें। इसके बाद इनेबल पर टैप करें। 

- फिर स्क्रीन पर, छह डिजिट वाला पासकोड एंटर करें। इसके बाद छह डिजिट वाले पासकोड को दोबारा डालें

- इसके अलावा यूजर अगली स्क्रीन पर जाकर अपना ई-मेल एड्रेस भी डाल सकते हैं।   

- अगर आप अपना छह-डिजिट वाला पासकोड भूल जाते हैं तो व्हाट्सएप इस ईमेल एड्रेस के जरिए एक लिंक भेजेगा जिससे टू-स्टेप वेरिफिकेशन डिसेबल हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें