फोटो गैलरी

Hindi NewsVIVO का V5 प्लस लॉन्च, डुअल फ्रंट कैमरा बदल देगा सेल्फी का अंदाज

VIVO का V5 प्लस लॉन्च, डुअल फ्रंट कैमरा बदल देगा सेल्फी का अंदाज

वी5 स्मार्टफोन की सफलता के बाद चीनी मोबाइल कंपनी वीवो ने सोमवार को एक दूसरा फोन वी5 प्लस लांच किया, जो डुअल फ्रंट कैमरे से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सेल्फी के अनुभव को बदलकर रख देगा।

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 24 Jan 2017 12:38 PM

वी5 स्मार्टफोन की सफलता के बाद चीनी मोबाइल कंपनी वीवो ने सोमवार को एक दूसरा फोन वी5 प्लस लांच किया, जो डुअल फ्रंट कैमरे से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सेल्फी के अनुभव को बदलकर रख देगा।

यह फोन सुनहरे रंग में उपलब्ध है। इसकी बुकिंग 24 जनवरी से हो रही है और 1 फरवरी से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। 

V5 प्लस का खासियतें: 20 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा

1- इस फोन में 20 मेगापिक्सल डुअल फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। 

2- वी5 प्लस में दो लेंस हैं, एक 20 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का, जिससे डेप्थ ऑफ फील्ड के साथ बेहतरीन सेल्फी खींची जा सकती है। 

3- इसकी टेक्नोलॉजी से पहले फोटो खींचकर बाद में उसके फोकस का क्षेत्र चुन सकते हैं। 

VIVO का V5 प्लस लॉन्च, डुअल फ्रंट कैमरा बदल देगा सेल्फी का अंदाज1 / 3

VIVO का V5 प्लस लॉन्च, डुअल फ्रंट कैमरा बदल देगा सेल्फी का अंदाज

4- इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है और पांचवीं पीढ़ी का गोरिल्ला ग्लास लगा है।  

5–––––- इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। 

6- वी5 प्लस में 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है। 

7- यह एंड्रायड 6.0 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम फनटच 3.0 पर ऑपरेट होता है।

कीमतः कंपनी ने इस फोन की कीमत 27,980 रुपए रखी है।
 
अगली स्लाइड में पढ़ें: Itel लाया 128 जीबी वाला स्मार्टफोन 

VIVO का V5 प्लस लॉन्च, डुअल फ्रंट कैमरा बदल देगा सेल्फी का अंदाज2 / 3

VIVO का V5 प्लस लॉन्च, डुअल फ्रंट कैमरा बदल देगा सेल्फी का अंदाज

Itel ने पेश किया 7,550 रुपये में वीओएलटीई स्मार्टफोन 

एक और चीनी मोबाइल निमार्ता ट्रानसन होल्डिंग्स की कंपनी आइटेल मोबाइल ने सोमवार को नया आईटी1518 वीओएलटीई स्मार्टफोन 7,550 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा। इसमें 5 इंच की स्क्रीन के साथ 8 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल अगला कैमरा है। 

1- यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

2- इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक क्वॉडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। 

3- इसमें 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

4- इस फोन में 2,500 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। 

VIVO का V5 प्लस लॉन्च, डुअल फ्रंट कैमरा बदल देगा सेल्फी का अंदाज3 / 3

VIVO का V5 प्लस लॉन्च, डुअल फ्रंट कैमरा बदल देगा सेल्फी का अंदाज