फोटो गैलरी

Hindi News2016 में लॉन्च हुए 5 सबसे हाईटेक स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

2016 में लॉन्च हुए 5 सबसे हाईटेक स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

​   साल 2016 में अब तक के सबसे हाईटेक स्मार्टफोन लॉन्च हुए है। एप्पल, सैंमसंग, गूगल समेत कई मल्टिनेशनल वाली कंपनियों ने अपने बेहतर से बेहतर स्मार्टफोन मार्केट में लाया। मोटोरोला कंपनी ने

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 26 Dec 2016 05:05 PM

 

साल 2016 में अब तक के सबसे हाईटेक स्मार्टफोन लॉन्च हुए है। एप्पल, सैंमसंग, गूगल समेत कई मल्टिनेशनल वाली कंपनियों ने अपने बेहतर से बेहतर स्मार्टफोन मार्केट में लाया। मोटोरोला कंपनी ने जहां सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च करने का दावा किया तो वहीं एप्पल ने भी हाईटेक स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध कराया। आइए जानते हैं कि साल 2016 में लॉन्च हुए अब तक के 5 सबसे हाईटेक वाले स्मार्टफोन के बारे में...

1. आईफोन 7 और 7 प्लस

iPhone 7 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपये होगी, वहीं 128 जीबी वैरियंट 70,000 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके आलावा 256 जीबी वाले वैरिएंट की कीमत 80,000 रुपये है। आईफोन 7 प्लस की बात करें तो इसका 32 जीबी वैरिएंट 72 हजार रुपये का, 128 जीबी वैरिएंट 82,000 रुपये का और 256 जीबी वाला वैरिएंट 92,000 रुपये का होगा। एप्पल ने 7 सितंबर को अपने इवेंट में आईफोन 7 और 7 प्लस लांच किये थे|

बेहतर कैमरा
इन फोन्स के कैमरे को अपग्रेड किया गया है जिसमें अब कम रोशनी में भी शार्प फोटो ली जा सकती हैं। iPhone 7 में 12 एमपी सेंसर दिया गया है जो कि एफ/1.8 लेंस से लैस है। ये सेंसर पहले से 60 फीसदी ज्यादा तेज और 30 फीसदी ज्यादा बेहतर है।

वहीं, iPhone 7 plus में डुअल 12 एमपी कैमरा दिया गया है। जिसमें से एक वाइड एंगल लेंस है और दूसरे में टेलीफोटो लेंस लगा है जो की ऑप्टिकल और सॉफ्ट जूम से 10 गुना जूम क्वालिटी देने में सक्षम है। दोनों ही फोन्स से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा एप्पल ने इन फोन्स में 4 एलईडी फ्लैश दिए हैं। वहीं, दोनों फोन्स में 7 एमपी फेसटाइम कैमरा और 5 एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है।

हैडफोन जैक
सबसे बड़ा बदलाव एप्पल ने हैडफोन जैक में किया है। कंपनी इन दोनों फोन्स में से हैडफोन जैक को हटा दिया है। iPhone 7 और iPhone 7 plus के साथ लाइटनिंग इयरपोड्स यानि वायरलैस इयरफोन्स दिए गए हैं। इसके साथ ही iPhone 7 में पहली बार स्टीरियो स्पीकर की सुविधा भी दी गई है।

लुक और डिजाइन
दोनों फोन्स 5 कलर में उपलब्ध होंगे जिनमें कंपनी ने दो नए कलर पेश किए हैं। ये दोनों फोन्स दिखने में iPhone 6s और 6s Plus की तरह ही है। बस एंटीना बैंड फोन के बैक से हटाकर साइड्स में दिया गया है।

इंटरनल परफॉर्मेंस
दोनों फोन 64-बिट 4 कोर सीपीयू ए10 फ्यूजन प्रोसेसर से लैस है जो कि ए9 से 40 फीसदी तेज है। इसके अलावा एप्पल ने iPhone 7 सीरीज को वॉटर रेजिस्टेंट बनाया है। इसे IPX67 रेटिंग दी गई है।

होम बटन
इनका होम बटन एप्पल मैकबुक के ट्रैकपैड जैसा बनाया गया है।

बैटरी लाइफ
इन दोनों मॉडल्स में अब तक की सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ दी गई है। iPhone 7 वाइ-फाइ यूज करने के दौरान 14 घंटे और 4जी इस्तेमाल करने पर 12 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। वहीं, iPhone 7 वाइ-फाइ यूज करने के दौरान 15 घंटे और 4जी इस्तेमाल करने पर 15 घंटे की बैटरी लाइफ देता है।

POLL में जरूर लें हिस्सा...

अगली स्लाइड में पढ़ें 2016 में लॉन्च हुए हाईटेक स्मार्टफोन...

2016 में लॉन्च हुए 5 सबसे हाईटेक स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत1 / 5

2016 में लॉन्च हुए 5 सबसे हाईटेक स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत


2. सैमसंग एस7 और एस7 एज

सैमसंग गैलक्सी S7 (32GB वैरियंट) की कीमत अब 43,400 रुपए और गैलक्सी S7 एज (32GB वैरियंट) की 50,900 रुपये है। गौरलतब है कि गैलक्सी S7 48,900 रुपये में लॉन्च हुआ था, जबकि गैलक्सी S7 एज का लॉन्चिंग प्राइस 56,900 रुपये था। 

सैमसंग के नए स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज के कुछ लोकप्रिय फीचर हैं जो इसके पिछले स्मार्टफ़ोन में नहीं थे।

- गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज दोनों में माइक्रोएसडी कार्ड लगता है. इससे 200 गीगाबाइट (जीबी) तक स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है।

- इनकी बैटरियों की क्षमता भी पहले के मुक़ाबले ज़्यादा है. एक बार पूरा चार्ज करने पर एस7 एज पर 15 घंटे तक हाई डेफिनिशन वीडियो देखा जा सकता है।

- इसे आईपी68 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है. इसका मतलब यह हुआ कि यह फोन आधे घंटे तक पानी में सुरक्षित रह सकता है।

- इसमें एक 'ऑलवेज ऑन डिस्प्ले' फंक्शन है, जो स्क्रीन को खोले बग़ैर भी नोटिफिकेशन और समय दिखाता रहता है।

- इसमें नई गेमिंग तकनीक और एक रियर कैमरा है, जो कम रोशनी में भी अच्छी तरह काम करता है. इसमें एस6 मॉडल की वॉयरलेस चार्जिंग क्षमता भी है।

अगली स्लाइड में पढ़ें 2016 में लॉन्च हुए हाईटेक स्मार्टफोन...

2016 में लॉन्च हुए 5 सबसे हाईटेक स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत2 / 5

2016 में लॉन्च हुए 5 सबसे हाईटेक स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

 

3- गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल

गूगल पिक्सल व गूगल पिक्सल एक्सएल स्माटफोन में एल्युमिनियम यूनिबॉडी दी गई है। इसके अलावा रियर पर पॉलिश्ड ग्लास कॉम्बिनेशन है। गूगल पिक्सल में एक 5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले और गूगल पिक्सल एक्सएल में 5.5 इंच क्वाड एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है। दोनों फोन में एक इम्प्रिंट फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये स्मार्टफोन 32 जीबी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं।

पिक्सल स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध हैं। पिक्सल 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 57,000 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 66,000 रुपये है। वहीं बड़े पिक्सल एक्सएल 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 67,000 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 76,000 रुपये है।

अगली स्लाइड में पढ़ें 2016 में लॉन्च हुए हाईटेक स्मार्टफोन...

2016 में लॉन्च हुए 5 सबसे हाईटेक स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत3 / 5

2016 में लॉन्च हुए 5 सबसे हाईटेक स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

 

4. मोटो जेड और जेड प्ले

5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है। इसकी बैट्री 3,510mAh की है और यह स्मार्टफोन 45 घंटे की बैट्री बैकअप दे सकता है। साथ ही इसे जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें टर्बो चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

इसमें लेजर ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं। 5.5 इंच क्वॉड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है। यह स्मार्टफोन एल्यूमिनियम और स्टील का बना है और कंपनी का दावा है कि यह बाजार का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। इसकी बैट्री 2,500mAh की है जो 24 घंटे की बैकअप देगी. इसके अलावा इसे सिर्फ 15 मिनट चार्ज करके 7 घंटे तक चलाया जा सकता है।

लेजर ऑटोफोकस के साथ इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. लो लाइट में बेहतरीन फोटोग्राफी होगी। यह मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है। बैकग्राउंड ब्लर करने वाले फीचर्स भी हैं जिसे बोके इफेक्ट भी कहा जाता है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

अगली स्लाइड में पढ़ें 2016 में लॉन्च हुए हाईटेक स्मार्टफोन...

2016 में लॉन्च हुए 5 सबसे हाईटेक स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत4 / 5

2016 में लॉन्च हुए 5 सबसे हाईटेक स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

 

5. वनप्लस 3टी 

क्या है कीमत 
इस फोन में पिछले स्मार्टफोन से बेहतर प्रोसेसर दिया गया है। वनप्लस 3टी में क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट दिया गया है। इससे फोन के प्रोसेसिंग पावर, बैटरी बचत और यूज़र अनुभव 10 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। इस फोन में 6 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। आज हम जिस यूनिट को रिव्यू कर रहे हैं वो प्रीमियम वेरिएंट है और इसकी कीमत 34,999 रुपये है लेकिन वनप्लस 3टी के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन
दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी ओटीजी, एनएफसी और जीपीएस जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन में एफएम नहीं है। वीओएलटीई के साथ यह फोन 4जी सपोर्ट करता है। वनप्लस 3टी ऑक्सीजनओएस (3.5.3) पर चलता है जो एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित 6.0.1 आधारित है। ये फ़ीचर पिछले वनप्लस 3 की तरह ही हैं और इन्हें सिर्फ रीडिज़ाइन किया गया है। होम स्क्रीन पर दांयीं तरफ स्वाइप करने पर 'शेल्फ' को एक्सेस किया जा सकता है। यह एक कस्टमाइज़ कर सकने वाला स्क्रीन है जो क्विक एक्सेस के लिए विज़िट बनाता है। होमस्क्रीन पर नीचे व ऊपर की तरफ स्वाइप करने पर क्रमशः नोटिफिकेशन शेड व गूगल सर्च को एक्सेस किया जा सकता है।

क्या आपके Jio सिम से भी नहीं लग रहा कॉल? तो अपनाएं ये 6 आसान स्टेप्स

अगर स्मार्टफोन है आपके पास, तो सबसे पहले करें ये 6 जरूरी काम

आपका स्मार्टफोन होता है हैंग तो जल्द अपनाएं ये 5 उपाय

2016 में लॉन्च हुए 5 सबसे हाईटेक स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत5 / 5

2016 में लॉन्च हुए 5 सबसे हाईटेक स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत