फोटो गैलरी

Hindi Newsमाइक नोट दिलाएगा टाइपिंग से छुटकारा

माइक नोट दिलाएगा टाइपिंग से छुटकारा

स्मार्टफोन यूजर जरूरी चीजों को याद रखने के लिए कई तरह के ‘नोट मेकिंग एप’ का इस्तेमाल करते हैं। स्कूल-कॉलेज या मीटिंग की बातें लिखने में ये एप बहुत उपयोगी होते हैं। गूगल प्लेस्टोर पर...

माइक नोट दिलाएगा टाइपिंग से छुटकारा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 30 Aug 2016 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन यूजर जरूरी चीजों को याद रखने के लिए कई तरह के ‘नोट मेकिंग एप’ का इस्तेमाल करते हैं। स्कूल-कॉलेज या मीटिंग की बातें लिखने में ये एप बहुत उपयोगी होते हैं। गूगल प्लेस्टोर पर ‘माइक नोट’ नाम से इसी तरह का एक खास नोट मेकिंग एप मुफ्त में उपलब्ध है। इसे 4.1 रेटिंग मिली हुई है। Mic note एप के जरिए यूजर जरूरी नोट को अपने फोन में एमपी-3 रिकॉर्डिंग और टेक्स्ट के रूप में सुरक्षित रख सकते हैं।

एप की मदद से बनाई गई किसी भी टेक्स्ट फाइल को न सिर्फ यूजर पढ़ सकते हैं, बल्कि उन्हें सुनने का विकल्प भी मौजूद है। एप से यूजर जरूरी नोट को ‘ऑटो सिंक’ कर गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स में सहेज भी सकते हैं। ‘माइक नोट’ की खास बात यह है कि फोन लॉक होने या कॉलिंग के समय भी इसमें नोट की रिकॉर्डिंग जारी रहती है। एप पर मौजूद किसी भी नोट को यूजर फेसबुक-ट्विटर जैसी सोशल साइटों पर दूसरों से साझा भी कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें