फोटो गैलरी

Hindi NewsOMG: 47 रुपये में 56 जीबी 4G डाटा दे रही है ये कंपनी, जानें क्या है शर्त

OMG: 47 रुपये में 56 जीबी 4G डाटा दे रही है ये कंपनी, जानें क्या है शर्त

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Mar 2017 01:30 PM

टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो के आने के बाद से सभी कंपनियों के बीच इंटरनेट डाटा के दाम कम करने की होड़ मची हुई है। कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां ज्यादा से ज्यादा यूजर्स जोड़ने के लिए शानदार इंटरनेट प्लान ला रही हैं। ऐसे ही समय में नॉर्वे की कंपनी टेलीनॉर ने एक 4जी इंटरनेट डाटा प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत ग्राहक को 28 दिनों के लिए 47 रुपये में 56 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीनॉर के इस प्लान के साथ एक शर्त भी है। दरअसल, ये शानदार प्लान चुनिंदा 4 जी सर्किल्स में लागू होंगे। इसके अलावा इस स्कीम का लाभ वे ही उठा पाएंगे जिन्हें कंपनी ने मैसेज भेजकर इस स्कीम के बारे में जानकारी दी होगी। 

ये भी पढ़ें: आश्चर्यजनक: भारत में 19 करोड़ साल पहले थे 20 तरह के डायनासोर

जियो की तरह ही टेलीनॉर के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना अनलिमिटेड डाटा नहीं मिलेगा। हालांकि, यह डाटा जियो के मुकाबले दोगुना होगा। इसमें कंपनी रोजाना दो जीबी 4 जी डाटा उपलब्ध करा रही है। 

मालूम हो कि जियो में यूजर रोज एक जीबी डाटा ही इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, जियो की तरह टेलीनॉर में मुफ्त कॉलिंग नहीं कर सकेंगे। अगली स्लाइड में पढ़ें, टेलीनॉर ने भेजा है ये मैसेज:

ये भी पढ़ें: सीएम योगी के बाल काटने वाले रामानन्द के आए 'अच्छे दिन', 3 गुना बढ़ी कमाई

OMG: 47 रुपये में 56 जीबी 4G डाटा दे रही है ये कंपनी, जानें क्या है शर्त 1 / 4

OMG: 47 रुपये में 56 जीबी 4G डाटा दे रही है ये कंपनी, जानें क्या है शर्त

टेलीनॉर ने भेजा है ये मैसेज 

कुछ दिनों पहले टेलीनॉर ने अपने चुनिंदा ग्राहकों को एक मैसेज भेजा। इस मैसेज में बताया गया था कि  47 रुपये का रिचार्ज कराकर 56 जीबी डाटा 28 दिनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। रिचार्ज कराने के लिए *222*7*47# डायल करना होगा। अगली स्लाइड में 'इसके अलावा भी हैं टेलीनॉर के कई प्लान'

OMG: 47 रुपये में 56 जीबी 4G डाटा दे रही है ये कंपनी, जानें क्या है शर्त 2 / 4

OMG: 47 रुपये में 56 जीबी 4G डाटा दे रही है ये कंपनी, जानें क्या है शर्त

इसके अलावा भी हैं टेलीनॉर के कई प्लान

47 रुपये में 56 जीबी डाटा देने के अलावा भी कंपनी के कई अन्य प्लान भी मौजूद हैं। 11 रुपये के प्लान में एक जीबी 4 जी डाटा रोज दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी का 4जी सर्किल चुनिंदा जगहों पर ही मौजूद है।

OMG: 47 रुपये में 56 जीबी 4G डाटा दे रही है ये कंपनी, जानें क्या है शर्त 3 / 4

OMG: 47 रुपये में 56 जीबी 4G डाटा दे रही है ये कंपनी, जानें क्या है शर्त

रोज दो जीबी 4 जी डाटा के लिए अन्य कंपनियां इतना पैसा वसूल रही हैं

जियो के आने के बाद से मोबाइल इंटरनेट बाजार के दामों में काफी कमी आई है। पहले के मुकाबले दाम काफी कम हुए हैं। इस समय जियो रोजाना दो जीबी 4 जी डाटा 499 रुपये में दे रही है। एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया आदि एक जीबी डाटा के लिए तकरीबन 350 रुपये ले रही हैं। 

OMG: 47 रुपये में 56 जीबी 4G डाटा दे रही है ये कंपनी, जानें क्या है शर्त 4 / 4

OMG: 47 रुपये में 56 जीबी 4G डाटा दे रही है ये कंपनी, जानें क्या है शर्त