फोटो गैलरी

Hindi News4,444 रुपये में मिलेगा स्वाइप एलीट-2 प्लस, जानें अन्य फीचर

4,444 रुपये में मिलेगा स्वाइप एलीट-2 प्लस, जानें अन्य फीचर

स्वाइप टेक्नोलॉजी ने भारतीय बाजार में 4जी वोल्ट सपोर्ट से लैस नया स्मार्टफोन ‘स्वाइप एलीट-2 प्लस’ उतारा है। 5 इंच (480x854 पिक्सल रेजोल्यूशन) के एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले वाले इस फोन को...

4,444 रुपये में मिलेगा स्वाइप एलीट-2 प्लस, जानें अन्य फीचर
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Oct 2016 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वाइप टेक्नोलॉजी ने भारतीय बाजार में 4जी वोल्ट सपोर्ट से लैस नया स्मार्टफोन ‘स्वाइप एलीट-2 प्लस’ उतारा है।

5 इंच (480x854 पिक्सल रेजोल्यूशन) के एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले वाले इस फोन को फ्लिपकार्ट से 4,444 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसमें 1.5 गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर एससी9830ए प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी (32 जीबी एसडी कार्ड सपोर्ट), एलईडी फ्लैश युक्त 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2,500 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई है।

‘स्वाइप एलीट-2 प्लस’ एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। भारत में इसके चारकोल ब्लैक और आइवरी व्हाइट कलर वेरिएंट पेश किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें