फोटो गैलरी

Hindi News51,990 रुपये में लॉन्च हुआ एलजी जी6, जानें फीचर

51,990 रुपये में लॉन्च हुआ एलजी जी6, जानें फीचर

दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी एलजी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 51,990 रुपये रखी गई है और यह स्थानीय मार्केट से खरीदा जा सकेगा। इस फोन को मोबाइल...

51,990 रुपये में लॉन्च हुआ एलजी जी6, जानें फीचर
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 02:36 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी एलजी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 51,990 रुपये रखी गई है और यह स्थानीय मार्केट से खरीदा जा सकेगा। इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में लॉन्च किया गया था। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर भी आज से उपलब्ध हो जाएगा।

एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलने वाले इस फोन में 5.7 इंच का फुलविजन डिस्ले दिया गया है। वहीं यह फोन यूएक्स 6.0 स्किन के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी (2 टीबी सपोर्ट) और 3300 एमएएच की बैटरी के साथ चलता है। यह फोन बैटरी क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है। इस फीचर की मदद से यह बेहद ही कम समय में तेजी से चार्ज हो जाता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है जिस वजह से इस पर पानी और धूल का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

इस फोन में पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें एक 13 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ आता है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। वहीं दूसरा कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड सेंसर वाला है। यह एफ/1.8 अपर्चर सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन से लैस है। इसके अलावा सामने की तरफ एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें