फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत में लॉन्च हुआ लेनोवो का 4 कैमरों वाला दमदार फोन

भारत में लॉन्च हुआ लेनोवो का 4 कैमरों वाला दमदार फोन

लेनोवो ने गूगल टैंगो पर तकनीक पर आधारित अपना पहला फैबलट Lenovo Phab 2 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बात ये है कि इसमें कुल 4 कैमरे लगे हुए हैं।  फिलहाल यह फोन केवल

लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 21 Jan 2017 04:55 PM

लेनोवो ने गूगल टैंगो पर तकनीक पर आधारित अपना पहला फैबलट Lenovo Phab 2 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बात ये है कि इसमें कुल 4 कैमरे लगे हुए हैं। 

फिलहाल यह फोन केवल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही उपलबध है। इस फोन की कीमत 29,900 रुपये रखी गई है। इस फोन में चार कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से तीन कैमरे रियर और एक कैमरा फ्रंट में हैं। यह फोन अपने कैमरा और सेंसर के जरिए मोशन ट्रैकिंग, डेप्थ और एरिया को सेंस कर लेता है। 

जानिए क्या है गूगल टैंगो तकनीक

फैब 2 प्रो गूगल की टैंगो टीम का पहले व्यवसायिक प्रोडक्ट है। इस तकनीक के जरिए यूजर रूम में रखे किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज पता कर सकता है। इस स्मार्टफोन में तीन बेसिक सेंसर्स हैं- मोशन ट्रैकिंग, डेप्थ परसेप्शन और एरिया लर्निंग। 

एरिया लर्निंग हैंडसेट को उसकी लोकेशन के बारे में बताता है और डेप्थ परसेप्शन से किसी भी चीज का आकार और इसके आसपास के एरिया का पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा गेमिंग और जगह को मापने जैसे काम भी इससे किए जा सकते हैं। कुछ खास तरह के गेम खेलते पर यूजर वर्चुअल वर्ल्ड को फील कर सकेगा।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें फोन के दमदार फीचर्स-

भारत में लॉन्च हुआ लेनोवो का 4 कैमरों वाला दमदार फोन1 / 3

भारत में लॉन्च हुआ लेनोवो का 4 कैमरों वाला दमदार फोन

Lenovo Phab 2 Pro

ऐंड्रॉयड  6.0 मार्शमैलो 
डिस्प्ले 6.4-इंच का QHD (2560 x 1440) IPS
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652
रैम 4GB
मैमरी  64 जीबी
कैमरे

4 कैमरे फ्रंट 8MP, बैक 16 MP (RGB), एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा,

एक डेप्थ ट्रैकिंग कैमरा

सिम डुअल सिम
बैटरी 4050mAh
वजन 259 ग्राम
स्पीकर डॉल्बी 5.1 ऑडियो
अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर, 2.4x फास्टचार्जिंग सपॉर्ट
रंग  गनमेटल ग्रे, शैंपेन गोल्ड रंग

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें तीन कैमरों वाला फोन

भारत में लॉन्च हुआ लेनोवो का 4 कैमरों वाला दमदार फोन2 / 3

भारत में लॉन्च हुआ लेनोवो का 4 कैमरों वाला दमदार फोन

दो कैमरो वाला आईफोन 7

दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल ने भी साल 2016 में iPhone 7 को लॉन्च किया था। इसमें भी कंपनी ने दो बैक कैमरे दिए थे। 32 जीबी मेमोरी वाला आईफोन7 भारतीय बाजार में 60 हजार रुपये में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन का 128 जीबी संस्करण 70 हजार रुपये में और 256 जीबी संस्करण 80 हजार रुपये में उपलब्ध है। आईफोन7 प्लस के 32 जीबी संस्करण की कीमत 72 हजार रुपये, 128 जीबी संस्करण की कीमत 82 हजार रुपये तथा 256 जीबी संस्करण की कीमत 92 हजार रुपये है।

Jio के 999 रुपए वाले फोन की तस्वीरें हुईं लीक, ऐसा दिखता है ये 4G फोन

पावरफुल बैटरी वाला Redmi Note 4 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

भारत में लॉन्च हुआ लेनोवो का 4 कैमरों वाला दमदार फोन3 / 3

भारत में लॉन्च हुआ लेनोवो का 4 कैमरों वाला दमदार फोन