फोटो गैलरी

Hindi Newsआईवूमी लाया दो नए बजट स्मार्टफोन

आईवूमी लाया दो नए बजट स्मार्टफोन

चीनी इलेक्ट्रोनिक्स निर्माता कंपनी आईवूमी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज के साथ मिलकर किए गए आयोजन में अपने मी सीरीज के तहत दो नए किफायती फोन लॉन्च किए। आईवूमी मी 1 (3,999 रुपये) और मी1 प्लस (4,999...

आईवूमी लाया दो नए बजट स्मार्टफोन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Apr 2017 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

चीनी इलेक्ट्रोनिक्स निर्माता कंपनी आईवूमी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट शॉपक्लूज के साथ मिलकर किए गए आयोजन में अपने मी सीरीज के तहत दो नए किफायती फोन लॉन्च किए। आईवूमी मी 1 (3,999 रुपये) और मी1 प्लस (4,999 रुपये) की बिक्री शॉपक्लूज पर शुरू की जा चुकी है।

आईवूमी मी1 और आईवूमी मी 1प्लस में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह दोनों फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और इन्हें एंड्रॉयड 7.0 से अपग्रेड भी किया जा सकता है। इन दोनों फोन में 1.2 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। कैमरे की बात करें तो एमी1 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। वहीं मी1 प्लस में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा है और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। मी 1 में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है जबकि मी 1प्लस में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इन दोनों फोन में 128 जीबी तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।   

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें