फोटो गैलरी

Hindi Newsएचटीसी ने पेश किए शानदार कैमरा और प्रोसेसर वाले दो फोन

एचटीसी ने पेश किए शानदार कैमरा और प्रोसेसर वाले दो फोन

ताइवान की कंपनी एचटीसी ने भारत में अपने स्मार्टफोन यू अल्ट्रा और एचटीसी यू प्ले लॉन्च कर दिए हैं। एचटीसी यू अल्ट्रा में डुअल डिसप्ले दिया गया है। इसमें प्राइमरी स्क्रीन 5.7 इंच सुपर एलसीडी डिसप्

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 22 Feb 2017 05:24 PM

ताइवान की कंपनी एचटीसी ने भारत में अपने स्मार्टफोन यू अल्ट्रा और एचटीसी यू प्ले लॉन्च कर दिए हैं। एचटीसी यू अल्ट्रा में डुअल डिसप्ले दिया गया है। इसमें प्राइमरी स्क्रीन 5.7 इंच सुपर एलसीडी डिसप्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन क्वाडएचडी (1440 x 2560 पिक्सल) है। सेकेंडरी डिसप्ले 2 इंच का है और इसका रिज़ॉल्यूशन (1040x160) पिक्सल है। स्मार्टफोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा।

64 जीबी वाले वेरिएंट में गोरिल्ला ग्लास 5 और 128 जीबी वाले वेरिएंट में सेफायर ग्लास प्रोटेक्शन है। एचटीसी यू अल्ट्रा में 12 अल्ट्रापिक्सल का मेन कैमरा और सेल्फी प्रेमियों के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा होगा। इसके कैमरे में ऑटो फेस डिटेक्शन, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में 2.15 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दी गई है। फिंगर प्रिंट सेंसर, बूम साउंड और 3डी ऑडियो फीचर से लैस इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

एचटीसी ने पेश किए शानदार कैमरा और प्रोसेसर वाले दो फोन 1 / 2

एचटीसी ने पेश किए शानदार कैमरा और प्रोसेसर वाले दो फोन

जानिए एचटीसी यू प्ले की खूबियां

एचटीसी यू प्ले 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080७1920 पिक्सल) सुपर एलसीडी डिसप्ले है इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा बीएसआई सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और एफ/2.0 अपर्चर से लैसहै। इसमें16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह बीएसआई सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। एचटीसी यू प्ले में भी 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

एचटीसी ने पेश किए शानदार कैमरा और प्रोसेसर वाले दो फोन 2 / 2

एचटीसी ने पेश किए शानदार कैमरा और प्रोसेसर वाले दो फोन