फोटो गैलरी

Hindi Newsइस ट्रिक से आप अपना नंबर ट्रूकॉलर से हटा सकते हैं 

इस ट्रिक से आप अपना नंबर ट्रूकॉलर से हटा सकते हैं 

आप किसी कारणवश अपने नंबर को गुप्त रखना चाहतें हैं तो इस एक ट्रिक्स से आप अपने मोबाइल नंबर को ट्रूकॉलर के डाटा से हटा सकते हैं।   कैसे काम करता है ट्रूकॉलर-  आपके फोन में यह एप...

इस ट्रिक से आप अपना नंबर ट्रूकॉलर से हटा सकते हैं 
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 29 Aug 2016 12:17 PM
ऐप पर पढ़ें

आप किसी कारणवश अपने नंबर को गुप्त रखना चाहतें हैं तो इस एक ट्रिक्स से आप अपने मोबाइल नंबर को ट्रूकॉलर के डाटा से हटा सकते हैं।
 

कैसे काम करता है ट्रूकॉलर- 

आपके फोन में यह एप डाउनलोड है तो जैसे ही किसी अंजान शख्स का फोन आपके नंबर पर आता है तो यह एप अपने डाटा में सेव नंबर को आपकी स्क्रीन पर दिखाने लगता है। भले ही वह यूजर इसका यूज ना कर रहा हो। दरअसल ये एप स्मार्टफोन यूजर की एड्रेस बुक को एक्सेस कर अपना डाटा बैंक तैयार करता है। स्मार्टफोन यूजर ने आपका नंबर अपने फोन में सेव किया है और वह ट्रूकॉलर का यूज  कर रहा है तो आपका नंबर अपने आप ट्रूकॉलर के डाटाबेस में सेव हो चुका होता है।  


कैसे हटाएं ट्रूकॉलर से अपना नंबर- 

आप चाहते हैं कि आपका नंबर ना दिखे तो इससे पहले आपको अपना ट्रूकॉलर अकाउंट बंद करना होगा। ध्यान रहे कि अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने नंबर को इस सर्विस से नहीं हटा सकते। आपको नंबर को हटाने के लिए अपने अकाउंट को बंद करना पडे़गा। 

कैसे डिएक्टिवेट करें आपना ट्रूकॉलर  अकाउंट-
आईफोन-
ऐप खोलें--> टॉप में राइट तरफ बने गियर आइकन पर टैप करें--> अबाउट ट्रूकॉलर--> नीचे जाएं--> फिर ट्रूकॉलर को डीएक्टिवेट करें।

एंड्रॉयड-
ऐप खोलें-->टॉप में लेफ्ट किनारे पर People आइकन पर टैप करें--> सेटिंग्स--> अबाउट--> डीएक्टिवेट अकाउंट।

विंडोज फोन-

ऐप खोलें--> निचले हिस्से में राइट साइड आइकन को टैप करें-->सेटिंग्स-->हेल्प--> अकाउंट डीएक्टिवेट करें।

ट्रूकॉलर से ऐसे हटांए अपना नंबर- 

- ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज पर जाएं।

-देश कोड के साथ अपना नंबर डालें। उदाहरण के तौर पर- +918735555555 या +9194949494949

-अनलिस्ट करने के लिए विकल्प चुनकर कारण बताएं। अगर आप चाहते हैं तो अन्य फॉर्म में कोई और वजह भी बता सकते हैं।

-ट्रूकॉलर वेरफिकेशन के लिए कैप्चा जनरेट करेगा उसे डालें।

-अनलिस्ट पर क्लिक करें।

ट्रूकॉलर अनलिस्ट रिक्वेस्ट मिलने के 24 घंटे के अंदर आपके नंबर को हटा दिया जाएगा। इसका मतलब यह नहीं है कि आपका नंबर हमेशा के लिए ट्रूकॉलर के डाटाबेस से हटा गया है। हो सकता है कोई फिर से आपका नंबर सेव करे और वह ट्रूकॉलर का इस्तेमाल कर रहा हो। इसके लिए आपको समय- समय पर ट्रूकॉलर यूज करने वाले अपने साथी के अकाउंट से चैक करते रहना होगा।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें