फोटो गैलरी

Hindi Newsराजस्व टीम करेगी एक-एक शौचालय की जांच

राजस्व टीम करेगी एक-एक शौचालय की जांच

पंचायत सचिव और प्रधान की भूमिका पर उठे सवाल फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद शमशाबाद ब्लाक के कुइयां खेड़ा बजीरआलम ग्राम पंचायत में डीएम के निरीक्षण में मिले फर्जीबाड़ा के बाद अब बारीकी से जांच कराने...

राजस्व टीम करेगी एक-एक शौचालय की जांच
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Apr 2017 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत सचिव और प्रधान की भूमिका पर उठे सवाल फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद शमशाबाद ब्लाक के कुइयां खेड़ा बजीरआलम ग्राम पंचायत में डीएम के निरीक्षण में मिले फर्जीबाड़ा के बाद अब बारीकी से जांच कराने की तैयारी कर ली गई है। डीएम की ओर से राजस्व कर्मियों से डोर टू डोर जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। तीन दिन के भीतर पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है। कुईंया खेड़ा वजीर आलम गांव में 7 सौ से अधिक शौचालय के लिए धनराशि दी गई थी। पर शौचालय के निर्माण में धनराशि को ठिकाने लगाने का काम किया गया है। डीएम खुद निरीक्षण पर निकले तो कहीं पर टंकी नहीं थी। तो कहीं पर एक ही गड्ढा था। इसके साथ ही नए शौचालय के निर्माण के मामले में भारी घपलेबाजी पाई गई। निरीक्षण के दौरान प्रतीत हुआ कि शौचालय के निर्माण में कहीं न कहीं प्रधान और पंचायत सचिव की दुरभि संधि है। क्योेंकि जिस तरीके से पंचायत सचिव के स्तर से सभी शौचालय के निर्माण पूर्ण होने की रिर्पोट दी गई है। उसमें भी कोई दम नहीं मिला। इससे शौचालय निर्माण में व्यापक पैमाने पर अनियमितताएं प्रकाश में आ रही हैं। डीएम ने कहा कि इस मामले में राजस्व कर्मियों से जांच कराई जा रही है। शौचालय निर्माण में यदि कोई भी गड़बड़ी में पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें