फोटो गैलरी

Hindi Newsतालाब में नहाने गया छात्र डूबा, ग्रामीणों ने बचाया

तालाब में नहाने गया छात्र डूबा, ग्रामीणों ने बचाया

तालाब में नहाते समय छात्र गहरे पानी में डूब गया। आसपास नहा रहे ग्रामीणों ने देखा तो तालाब में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को पानी से बाहर निकाला गया। खबर पाकर घरवाले मौके पर पहुंच गए। उसे...

तालाब में नहाने गया छात्र डूबा, ग्रामीणों ने बचाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Mar 2017 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

तालाब में नहाते समय छात्र गहरे पानी में डूब गया। आसपास नहा रहे ग्रामीणों ने देखा तो तालाब में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को पानी से बाहर निकाला गया। खबर पाकर घरवाले मौके पर पहुंच गए। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

देहात कोतवाली क्षेत्र के फतपुरवा गांव निवासी सुमित (11) पुत्र रामबाबू गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता है। रविवार की दोपहर घर से कुछ दूर स्थित तालाब में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में समा गया। छात्र को डूबता देख ग्रामीणों ने छलांग लगा दी। आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाल लिया। घटना की जानकारी घरवालों को दी गई। मौके पर पहुंचे घरवालों ने देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें