फोटो गैलरी

Hindi Newsनौकरी के बहाने साढ़े तीन लाख ठगे

नौकरी के बहाने साढ़े तीन लाख ठगे

नेवी में नौकरी लगवाने के बहाने एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपए ठग लिए गए। ठगी के शिकार युवक ने आरोपी बाप बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना...

नौकरी के बहाने साढ़े तीन लाख ठगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 13 Jan 2017 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नेवी में नौकरी लगवाने के बहाने एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपए ठग लिए गए। ठगी के शिकार युवक ने आरोपी बाप बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना अछल्दा के ग्राम बंशी निवासी मुमीन पुत्र अजमेरी ने बताया कि उसे मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया था। बाप बेटों ने खुद को मर्चेंट नेवी में नौकरी में पोस्टेड बताते हुए साढ़े तीन लाख रुपए और शैक्षणिक कागजात ले लिए। काफी समय बाद जब उसकी नौकरी न लगी तो उसने आरोपियों से रुपए वापस मांगे। इस पर आरोपियों ने उसे मुम्बई में खाना बनाने वाले काम पर लगा दिया, जहां उसके साथ कई और लोग थे, वो भी ठगे गए थे। किसी तरह वहां से वह निकला और आरोपियों से अपने पैसे मांगे। इस पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें