फोटो गैलरी

Hindi Newsfarhan says its unfortunate and set a terrible precedent on karan johar mns deal over adhm

'ऐ दिल है मुश्किल': '5 करोड़ के प्रायश्चित' को फरहान ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज को लेकर विवादो में बनी हुई है। इस विवाद पर किसी ना किसी कलाकार का बयान आने से फिल्म सुर्खियों में लगातार बरकरार है। इस मुद्दे पर...

'ऐ दिल है मुश्किल': '5 करोड़ के प्रायश्चित' को फरहान ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Oct 2016 02:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' रिलीज को लेकर विवादो में बनी हुई है। इस विवाद पर किसी ना किसी कलाकार का बयान आने से फिल्म सुर्खियों में लगातार बरकरार है। इस मुद्दे पर ताजा बयान बॉलीवुड के ऑलराउंडर कलाकार फरहान अख्तर ने दिया है। 

फरहान ने करण की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से 'ऐ दिल है मुश्किल' पर हुई डील को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पाक कलाकारों को फिल्म में लेने के बदले (प्रायश्चित) सैन्य राहत कोष में 5 करोड़ देना गलत मिसाल पेश करता है। फरहान ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा मनसे और करण के बीच बातचीत द्वारा निकाले हल पर सवालिया निशान लगाया है। 

MNS के तरीके से सेना नाराज, कहा- राजनीति में फौज को न घसीटें

करण की मनसे से 'ऐ दिल है मुश्किल' पर हुई डील पर फरहान ने कहा, करण ने फवाद खान को उस वक्त साइन किया था जब भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहतर थे। उन्होंने कहा कि 'इस पूरे विवाद पर मेरे जहन में सिर्फ एक लफ्ज आता है दुर्भाग्यपूर्ण। यह एक खौफनाक मिसाल है।'

शबाना ने देवेंद्र फडणवीस पर लगाया देशभक्ति खरीदने का आरोप

फरहान ने कहा, 'हमेशा फिल्म इंडस्ट्री का ही विरोध किया जाता है क्योंकि हम सोफ्ट टारगेट हैं। इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले बिजनेस कभी क्यों नहीं रुकते, इंडिया-पाकिस्तान के बीच हर साल दो अरब डॉलर का कारोबार किया है, उसे रोको। '

बता दे कि मुंबई में सीएम फडणवीस के आवास पर हुई बैठक के बाद ही मनसे ने 'ऐ दिल है मुश्किल' का विरोध न करने का फैसला किया था। बैठक के बाद मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने फिल्म रिलीज का रास्ता साफ करते हुए कहा था कि फिल्ममेकर लिखकर दें कि अब पाकिस्तानी कलाकार भारतीय फिल्मों में नहीं दिखेंगे। ठाकरे ने कहा था सभी प्रोड्यूसर्स को लिखकर देना होगा कि वे सैन्य राहत कोष में 5-5 करोड़ रुपए जमा कराएंगे, जिन्होंने अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को लिया है।

करण जौहर के सपोर्ट में नसीरूद्दीन, बॉलीवुड को टारगेट करना ज्यादा आसान

गौरतलब है कि एमएनएस ने धमकी दी थी कि जब तक फिल्म में फवाद खान रहेंगे वो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। उन्होंने फिल्म रिलीज होने पर मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में तोड़फोड़ की धमकी दी थी। करण की तरफ से निर्माताओं के एक दल ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात भी की थी। पुलिस ने फिल्म को सुरक्षा देने का भरोसा दिया था। 'ऐ दिल है मुश्किल' 28 अक्टूबर 2016 को रिलीज होनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें