फोटो गैलरी

Hindi Newsदुर्घटना मामले में सलमान पर फिर से मुकदमा शुरू

दुर्घटना मामले में सलमान पर फिर से मुकदमा शुरू

अभिनेता सलमान खान द्वारा अपनी कार से एक दुकान में कथित तौर पर टक्कर मारने के ग्यारह साल बाद इस मामले में सोमवार को फिर से शुरू हुए मुकदमे में सत्र अदालत के समक्ष एक गवाह ने अपना बयान दर्ज...

दुर्घटना मामले में सलमान पर फिर से मुकदमा शुरू
एजेंसीMon, 28 Apr 2014 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अभिनेता सलमान खान द्वारा अपनी कार से एक दुकान में कथित तौर पर टक्कर मारने के ग्यारह साल बाद इस मामले में सोमवार को फिर से शुरू हुए मुकदमे में सत्र अदालत के समक्ष एक गवाह ने अपना बयान दर्ज कराया।

अदालत में बयान दर्ज कराने वाले पहले गवाह संबा गौड़ा ने कहा कि घटना के दिन 28 सितंबर 2002 को पुलिस की ओर से जब्त सामग्री का उन्होंने पंचनामा तैयार किया था।

गवाह ने अभियोजक जगन्नाथ केंजालकर से कहा कि घटना में बड़ी कार शामिल थी और कहा कि पुलिस उनके साथ घटनास्थल पर पहुंची थी। उन्होंने आगे कहा कि कार ने एक लॉंड्री में टक्कर मार दी और इसका बंपर दुकान के शटर से टकरा गया।

गवाह ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल पर कांच के टुकड़े, कार के नंबर प्लेट और बंपर पार्टस पड़े  देखे। इन चीजों को पुलिस ने जब्त कर लिया और उन्होंने एक पंचनामा तैयार किया।

कर्नाटक के रहने वाले गौड़ा ने कहा कि मैं घटनास्थल से बरामद सामग्री की पहचान कर सकता हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें