फोटो गैलरी

Hindi Newsजरूरी है प्रतिस्पर्धा और सहअस्तित्व कमल हासन

जरूरी है प्रतिस्पर्धा और सह-अस्तित्व: कमल हासन

अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन ने कहा है कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व सह-अस्तित्व का होना महत्वपूर्ण...

जरूरी है प्रतिस्पर्धा और सह-अस्तित्व: कमल हासन
Mon, 31 Dec 2012 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन ने कहा है कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व सह-अस्तित्व का होना महत्वपूर्ण है। वह डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवा प्रदाताओं से अपनी नई फिल्म 'विश्वरूपम' के प्रदर्शन के लिए मिले सहयोग से खुश हैं।

कमल ने कहा कि तथ्य यह है कि सभी डीटीएच प्रदाताओं ने मेरी फिल्म में रुचि दिखाई और एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा के बावजूद मेरी फिल्म के समर्थन में एक साथ आगे आए, जो इस बात का सबूत है कि लोग प्रतिस्पर्धा करते हुए सह-अस्तित्व में रह सकते हैं।

उन्होंने कहा कि रजनीकांत और मैं कड़े प्रतिस्पर्धी हैं लेकिन फिर भी हम हमारी प्रतिस्पर्धा को घर तक नहीं ले जाते। यही वजह है कि इतने सालों के दौरान हमारा अच्छा रिश्ता बना रहा।

'विश्वरूपम' दो भाषाओं में बनी मारधाड़ व रोमांच से भरपूर फिल्म है, जो 10 जनवरी, 2013 को डीटीएच पर प्रदर्शित हो रही है। इसके एक दिन बाद थियेटरों में इसका प्रदर्शन होगा।

58 वर्षीय कमल ने इस फिल्म को लिखा भी है और इसका निर्माण व निर्देशन भी किया है। फिल्म में खुद कमल और पूजा कुमार व आंद्रेई जेरेमी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। राहुल बोस व शेखर कपूर भी इसमें नजर आएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें