फोटो गैलरी

Hindi Newsसुशांत तय करेंगे 2 फिल्मों में 110 वर्षों की यात्रा

सुशांत तय करेंगे 2 फिल्मों में 110 वर्षों की यात्रा

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आने वाली दो फिल्मों ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ और ‘पानी’ में 110 वर्षों की लंबी यात्रा तय करने तैयार हैं। हालांकि इससे किसी अभिनेता की कलात्मक...

सुशांत तय करेंगे 2 फिल्मों में 110 वर्षों की यात्रा
एजेंसीSat, 30 Aug 2014 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आने वाली दो फिल्मों ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ और ‘पानी’ में 110 वर्षों की लंबी यात्रा तय करने तैयार हैं। हालांकि इससे किसी अभिनेता की कलात्मक क्षमता प्रभावित हो सकती है, लेकिन सुशांत को इससे कोई परेशानी नहीं है।

निर्देशक दिबाकर बनर्जी की ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ में सुशांत जहां कोलकाता के 40 के दशक के एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं शेखर कपूर की ‘पानी’ में 2050 की पृष्ठभूमि में मुंबई के एक सड़कछाप यहूदी लड़के की भूमिका में हैं।

इन दो फिल्मों में संस्कृति और काल के बीच लंबी दूरी है और दोनों किरदारों जबरदस्त छलांग है। फिल्मों में सुशांत ने अब तक अपनी छवि किसी स्टार अभिनेता के बजाय चरित्र अभिनेता के रूप में बनाई है और हर चुनौती को बड़ी ही दिलेरी से स्वीकार कर रहे हैं।

सुशांत ने कहा, ‘‘मैं अपनी दो फिल्मों में 110 साल लंबी छलांग लगाने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। ‘ब्योमकेश..’ में मुझे 1940 के दशक में जीना था, जिसके लिए मैंने उस दौर की कई सारी फिल्में देखीं। वैसे मेरी मदद के लिए दिबाकर तो मौजूद थे ही।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘फिल्म ‘पानी’ के लिए मेरे पास इस तरह की सुविधा नहीं थी। लेकिन मेरे पास अपने किरदार को किसी भी तरह से व्यक्त करने की आजादी थी। शेखर ने मुझे अपने किरदार के साथ प्रयोग करने की पूरी आजादी दी। उनकी मदद से मैं ‘पानी’ के अपने किरदार को विश्वसनीय बनाने की कोशिश कर रहा हूं।’’

फिल्म ‘काई पो चे’ में क्रिकेट खिलाड़ी और प्रशिक्षक की भूमिका से फिल्मी करियर का आगाज करने वाले सुशांत कहते हैं कि उनके लिए किरदारों की अनियमितता ही नियमितता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि एक पारंपरिक रोमांटिक लड़के की भूमिका में मैं सहज हो पाऊंगा जो डिजायनर कपड़े पहनकर खूबसूरत लड़कियों के साथ इश्क लड़ाता है। मैं मर जाऊंगा, यदि मुझे पारंपरिक भूमिकाएं करनी पड़ी।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें