फोटो गैलरी

Hindi NewsVeteran TV actor Mohan Bhandari passes away

हमारे बीच नहीं रहे छोटे पर्दे के बड़े सितारे मोहन भंडारी

छोटे पर्दे पर लंबे समय तक राज करने वाले दिग्गज एक्टर मोहन भंडारी अब हमारे बीच नहीं रहे। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे और गुरुवार शाम को आखिरी सांस ली। उन्हें कुछ साल पहले ब्रेन स्ट्रोक...

हमारे बीच नहीं रहे छोटे पर्दे के बड़े सितारे मोहन भंडारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 25 Sep 2015 02:15 PM
ऐप पर पढ़ें

छोटे पर्दे पर लंबे समय तक राज करने वाले दिग्गज एक्टर मोहन भंडारी अब हमारे बीच नहीं रहे। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे और गुरुवार शाम को आखिरी सांस ली।

उन्हें कुछ साल पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद से वह लगातार बीमार चल रहे थे।

वह 'खानदान', 'परंपरा', 'कर्ज', 'जीवन-मृत्यु', 'पतझड़', 'गुमराह' और 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' जैसे दूरदर्शन पर प्रसारित कई धारावाहिकों में काम कर चुके थे।

दिग्गज कलाकार को बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मंगल पांडे-द राइजिंग' में भी देखा गया था।

मोहन के बेटे ध्रुव भंडारी भी एक्टर हैं और उन्हें अभी टीवी सीरियल 'तेरे शहर में' में लीड रोल में देखा जा रहा है।

ध्रुव ने कुछ ही महीनों पहले मीडिया को अपने पिता की बीमारी के बारे में जानकारी दी थी।

मोहन ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव भी देखे थे। वह 80 के दशक में सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक थे, लेकिन इसके बाद साल 1994 तक वह टीवी पर नजर नहीं आए। इसके बाद उन्होंने 'सात फेरे' से वापसी की थी, जिसमें उन्होंने लीड एक्ट्रेस के पिता की भूमिका निभाई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें