फोटो गैलरी

Hindi Newsअभिनेता स्वतंत्र फिल्मों को गंभीरता से लेते हैं आदिल

अभिनेता स्वतंत्र फिल्मों को गंभीरता से लेते हैं: आदिल

'इश्किया' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुए अभिनेता आदिल हुसैन का मानना है कि अभिनेता व्यवसायिक फिल्मों की तुलना में स्वतंत्र फिल्मों को अधिक गंभीरता से लेते हैं और इसके लिए ज्यादा...

अभिनेता स्वतंत्र फिल्मों को गंभीरता से लेते हैं: आदिल
एजेंसीMon, 01 Sep 2014 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

'इश्किया' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुए अभिनेता आदिल हुसैन का मानना है कि अभिनेता व्यवसायिक फिल्मों की तुलना में स्वतंत्र फिल्मों को अधिक गंभीरता से लेते हैं और इसके लिए ज्यादा तैयारी करते हैं।

आदिल ने बताया, ''मैं चूंकि व्यवसायिक और स्वतंत्र दोनों फिल्मों में काम करता हूं, तो मुझे फिल्म निर्माण की संस्कृति और शैली समान लगती है। लेकिन विदेशी और स्वतंत्र फिल्मों में काम करके मुझे जो बात अलग लगती है, वह यह कि अभिनेता यहां चीजों को ज्यादा गंभीरता से लेते हैं और फिल्म से ज्यादा जुड़ पाते हैं।''

आदिल कहते हैं कि मुख्यधारा की सिनेमा में काम करना बंधाबंधाया अभिनय जैसा है। उन्होंने कहा, ''मुख्यधारा की सिनेमा में आप फिल्म के सेट पर पहुंचते हैं, आपको संवाद बताए जाते हैं और उसपर आप अभिनय करते हैं। मैं इसे फेडएक्स एक्टिंग कहता हूं। आपको जैसा कहा गया आपने वैसा ही कर दिया। स्वतंत्र सिनेमा में आप शूटिंग शुरू होने से पहले ही अभिनय के लिए तैयार होते हैं।''

उन्होंने कहा, ''स्वतंत्र फिल्मों में आप ईमानदारी से और गंभीरता से अभिनय करते हैं, क्योंकि वहां आपको पर्याप्त समय मिलता है।'' आदिल इस समय तमिल फिल्म 'यात्चान' में काम कर रहे हैं। यह उनकी पहली तमिल फिल्म है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें