फोटो गैलरी

Hindi Newsएआर रहमान बोले, मैंने भी आमिर जैसे हालात का सामना किया

एआर रहमान बोले, मैंने भी आमिर जैसे हालात का सामना किया

बॉलीवुड स्टार आमिर खान के असहिष्णुता के मुद्दे पर दिए गए बयान पर बॉलीवुड बंटा हुआ नजर आ रहा है। कुछ लोगों ने आमिर के इस बयान का समर्थन किया, तो कुछ इसके विरोध में आ गए। इन सबके बीच आमिर को संगीतकार...

एआर रहमान बोले, मैंने भी आमिर जैसे हालात का सामना किया
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 25 Nov 2015 12:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड स्टार आमिर खान के असहिष्णुता के मुद्दे पर दिए गए बयान पर बॉलीवुड बंटा हुआ नजर आ रहा है। कुछ लोगों ने आमिर के इस बयान का समर्थन किया, तो कुछ इसके विरोध में आ गए। इन सबके बीच आमिर को संगीतकार एआर रहमान का समर्थन मिला है। रहमान ने आमिर का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें भी एक बार आमिर जैसे हालात का सामना करना पड़ा था।

ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने पणजी में हो रहे 46वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान बताया कि कुछ महीने पहले वह भी आमिर जैसे हालात से गुजरे हैं। मुंबई की रजा अकादमी द्वारा जारी किए गए एक फतवे के बारे बताते हुए उन्होंने कहा कि यह फतवा ईरानी फिल्म मोहम्मद (मैसेंजर ऑफ गॉड) में म्यूजिक देने के कारण दिया गया था। फतवे में कहा गया था कि ईरानी फिल्म ने इस्लाम का मजाक उड़ाया है। जो मुस्लिम मजीदी और रहमान इस फिल्म में काम कर रहे हैं वो नापाक हो गए हैं उन्हें फिर से कलमा पढ़ने की जरूरत है।

रहमान ने कहा कि कुछ भी हिंसक नहीं होना चाहिए। हमें दुनिया को यह दिखाना चाहिए हम महात्मा गांधी के देश से हैं। गांधीजी ने कहा था कि हिंसा के बिना भी हम कैसे बदलाव ला सकते हैं।

गौरतलब है कि अभिनेता आमिर खान पर असहिष्णुता को लेकर दिए बयान के बाद चौतरफा हमले शुरू हो गए हैं। भाजपा और कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उधर कांग्रेस, 'आप' समेत फिल्म जगत के कुछ लोग उनके समर्थन में आ गए। वहीं, दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में अभिनेता के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

अभिनेता की सुरक्षा बढ़ाई
हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने पाली हिल स्थित आमिर के घर के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं इलाहाबाद, पटना, मुंबई समेत कई शहरों में उनके खिलाफ भाजपा ने प्रदर्शन भी किया।

भाजपा का पलटवार
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन बोले, आमिर की टिप्पणियों से पता चलता है कि वह डरे नहीं, बल्कि डरा रहे हैं। भाजपा उनके आरोप खारिज करती है। ऐसे बयान के पीछे कांग्रेस की साजिश है।

राहुल का साथ मिला
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया सरकार के लिए बेहतर होगा कि वह धौंस जमाना, धमकाना बंद करे।

बवाल इस बात पर  
दिल्ली में सोमवार रात एक कार्यक्रम में आमिर ने कहा था कि देश का माहौल देखकर उनकी पत्नी के मन में भारत छोड़ने का विचार आया था। वह बच्चों के प्रति भी डरी हुई हैं। पिछले 6-8 माह में देश में असहिष्णुता बढ़ी है।

बहस तीन मंच पर

सोशल मीडिया पर
21 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए आमिर खान के बयान देने के बाद
20 घंटे के करीब 'हैशटैग आमिर खान' ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में रहा

सियासत में
विरोध
: किरन रिजिजू, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, साक्षी महाराज
समर्थन : राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, अरविंद केजरीवाल, आजम खां

बॉलीवुड में
विरोध
: अनुपम खेर, ऋषि कपूर, रामगोपाल वर्मा, रवीना टंडन, परेश रावल
समर्थन : रजा मुराद

समर्थन

सरकार के खिलाफ जो लोग सवाल उठा रहे हैं उनकी देशभक्ति पर ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
- राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष
आमिर का हर शब्द सही है। अब वक्त है जब केंद्र सरकार लोगों में सुरक्षा की भावना लाने के लिए कदम उठाए।
- अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली
आमिर ने दर्शक दीर्घा में बैठे हुए मंत्रियों से जटिल मुद्दों की बात की। उनकी बात सुनी जानी चाहिए
- सीताराम येचुरी, माकपा महासचिव
एसी कमरों में बैठकर समस्याओं को नकारना आसान है। आमिर और किरन को अपनी बात कहने का पूरा हक है।
- रजा मुराद, अभिनेता

विरोध

आमिर की टिप्पणी गलत है। ऐसी टिप्पणियों से केवल देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब होती है।
- किरन रिजिजू, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
ये वो लोग हैं जो मोदी को प्रधानमंत्री बने नहीं देखना चाहते। राजनीति की वजह से वे देश को शर्मसार कर रहे हैं।
- रवीना टंडन, अभिनेत्री
प्रिय आमिर खान। क्या आपने किरन से पूछा कि वह कौन से देश जाना पसंद करेंगी। क्या आपने उन्हें बताया कि इसी देश ने आपको आमिर खान बनाया।
- अनुपम खेर, अभिनेता
जब चीजें गलत हो रही हैं और व्यवस्था में सुधार की जरूरत है, तो उसे ठीक करें। इससे भागे नहीं।
- ऋषि कपूर, अभिनेता

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें