फोटो गैलरी

Hindi News‘फाइंडिंग फेनी’ अंग्रेजी फिल्मों के लिए जगह बनाएगी करण

‘फाइंडिंग फेनी’ अंग्रेजी फिल्मों के लिए जगह बनाएगी : करण

फिल्मकार करण जौहर आशा करते हैं कि अंग्रेजी भाषा की फिल्म ‘फाइंडिंग फेनी’ ऐसी ही और फिल्मों के लिए जगह बनाएगी। ‘फाइंडिंग फेनी’ ऐसे पांच अजीबोगरीब लोगों की कहानी है, जो स्टेफनी...

‘फाइंडिंग फेनी’ अंग्रेजी फिल्मों के लिए जगह बनाएगी : करण
एजेंसीTue, 02 Sep 2014 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्मकार करण जौहर आशा करते हैं कि अंग्रेजी भाषा की फिल्म ‘फाइंडिंग फेनी’ ऐसी ही और फिल्मों के लिए जगह बनाएगी।

‘फाइंडिंग फेनी’ ऐसे पांच अजीबोगरीब लोगों की कहानी है, जो स्टेफनी फर्नाडीज को खोजने निकलते हैं। इस सफर के दौरान उन्हें अपनी बेसबब जिंदगियों का उद्देश्य मिल जाता है।

इस फिल्म का निर्देशन करण के अच्छे दोस्त होमी अदजानिया ने किया है।

करण ने यहां सोमवार को ‘फाइंडिंग फेनी’ की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, ‘‘मेरे ख्याल से यहां हर तरह की फिल्मों के लिए दर्शक हैं। ‘बीइंग सायरस’ की तरह ही ‘फाइंडिंग फेनी’ मुख्यधारा के स्टार और अभिनेता-अभिनेत्रियों को लेकर अंग्रेजी भाषा की फिल्मों के लिए जगह बनाने के क्रम में एक कदम आगे है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में उम्मीद करता हूं कि यह बहुत अच्छी कमाई करे। यह इस किस्म की फिल्मों के लिए कई और द्वार व झरोखे खोले।’’

फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें