फोटो गैलरी

Hindi Newsvinod khanna dies at 70 rishi kapoor akbar to his amar will miss you rip

नहीं रहे 'अमर': 'अकबर' दुखी, 'एंथनी' इंटरव्यू छोड़ हॉस्पिटल भागे

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 27 Apr 2017 05:21 PM

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में शुमार 'अमर अकबर एंथनी' में विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने साथ काम किया था। गुरुवार को फिल्म में 'अमर' का रोल निभाने वाले बॉलीवुड के वरिष्ठ एक्टर विनोद खन्ना ने आखिरी सांस ली। अकबर का रोल करने वाले ऋषि कपूर और एंथनी का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन को इस खबर से सदमा लगा। 

सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि इन तीनों के बीच रीयल लाइफ में भी काफी गहरी दोस्ती रही है। विनोद खन्ना के निधन के बाद ऋषि कपूर ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल फोटो में विनोद खन्ना की फोटो लगा दी, जबकि अमिताभ बच्चन इंटरव्यू को बीच में ही छोड़कर हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए। बीजेपी सांसद विनोद खन्ना कैंसर से जंग हार गए और गुरुवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

याराना: गहरे दोस्त थे विनोद खन्ना और फिरोज खान, एक ही तारीख ली अंतिम सांस

दुखद: बॉलीवुड सुपरस्टार विनोद खन्ना का निधन, बाहुबली2 का प्रीमियर टला

विनोद कुछ समय से मुंबई के एचएम रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट थे। आगे की स्लाइड में पढ़ें अमिताभ बच्चन कैसे इंटरव्यू बीच में छोड़कर वापस लौटे...

नहीं रहे 'अमर': 'अकबर' दुखी, 'एंथनी' इंटरव्यू छोड़ हॉस्पिटल भागे1 / 3

नहीं रहे 'अमर': 'अकबर' दुखी, 'एंथनी' इंटरव्यू छोड़ हॉस्पिटल भागे

'बिग बी' की आने वाली फिल्म 'सरकार-3' का दूसरा ट्रेलर बुधवार को लॉन्च हुआ था। इसको लेकर अमिताभ आज एक इंटरव्यू दे रहे थे। खबरों की माने तो इंटरव्यू के बीच में ही उन्हें विनोद खन्ना के निधन की खबर मिली। अमिताभ तुरंत ही इंटरव्यू बीच में छोड़कर विनोद खन्ना के परिवार का साथ देने के लिए हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए। आगे की स्लाइड में पढ़ें ऋषि कपूर ने कैसे दी श्रद्धांजलि...

नहीं रहे 'अमर': 'अकबर' दुखी, 'एंथनी' इंटरव्यू छोड़ हॉस्पिटल भागे2 / 3

नहीं रहे 'अमर': 'अकबर' दुखी, 'एंथनी' इंटरव्यू छोड़ हॉस्पिटल भागे

अकबर का किरदान निभाने वाले ऋषि कपूर ने सबसे पहले ट्विटर पर लिखा, 'हम आपको याद करेंगे 'अमर' भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।' इस ट्वीट के साथ ऋषि कपूर ने फिल्म की एक फोटो शेयर की। इसके बाद एक और ट्वीट में उन्होंने विनोद खन्ना के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आपके साथ बिताए अच्छे पल याद कर रहा हूं। मेरा दोस्त बनने के लिए शुक्रिया।' इतना ही नहीं ऋषि कपूर ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो में विनोद खन्ना की फोटो लगा ली। ट्विटर पर जहां अपना परिचय लिखा जाता है, वहां ऋषि कपूर ने लिखा, 'Good Bye Vinod Khanna, RIP'