फोटो गैलरी

Hindi Newsprotest against danagal actress zaira wasim in jammu and kashmir also burned her posters

जायरा वसीम के खिलाफ कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, जलाए गए पोस्टर

'दंगल' गर्ल जायरा वसीम को लेकर एक और विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जायरा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने महबूबा मुफ्ती के मुलाकात की भी

लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 21 Jan 2017 06:12 PM

'दंगल' गर्ल जायरा वसीम को लेकर एक और विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जायरा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने महबूबा मुफ्ती के मुलाकात की भी तस्वीरें जलाई। खबरों की माने तो प्रदर्शनकारी, फिल्म में काम करने और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मिलने को लेकर जायरा का विरोध कर रहे हैं। 

 
प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ये भी कहा कि तुम हमारी आइडल नहीं हो, हमारी आइडल ईशा है। बता दें कि ईशा वो लड़की है, जो बुरहान बानी की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान पैलेटगन से घायल हुई थी। 

बता दें कि मुख्यमंत्री से मिलने के बाद से ही वसीम सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही थीं। जायरा ने माफीनामे के साथ ही कश्मीरी के युवाओं के लिए खुला खत लिखा, लेकिन कुछ देर बाद ही उसे डिलीट कर दिया। 

जायरा ने ट्विटर पर भी इस मीटिंग से नाराज लोगों से माफी मांगी और साथ ही यह कहा कि उन्हें अपने काम पर गर्व नहीं है। इसलिए लोगों को उन्हें अपना आइडल नहीं मानना चाहिए न ही उनके जैसा बनने की कोशिश करना चाहिए। खबरों के मुताबिक वसीम ने यह माफीनामा ट्विटर पर मिली धमकियों के बाद लिखा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें विस्तार से, ​ जायरा वसीम ने अपने माफीनामे में क्या लिखा

जायरा वसीम के खिलाफ कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, जलाए गए पोस्टर1 / 2

जायरा वसीम के खिलाफ कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, जलाए गए पोस्टर


जायरा वसीम ने फेसबुक पर लिखा, 'यह एक खुली माफी है। मैं जानती हूं कि बहुत से लोगों को मेरी हाल की गतिविधियों या जिन लोगों से मैं मिली हूं, उससे बेहद बुरा लगा है। मैं उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं जिन्‍हें मैंने अनजाने में दुखी किया, मैं उन्‍हें बताना चाहती हूं कि मैं इसके पीछे उनके जज़्बाज समझती हूं खासतौर से पिछले 6 महीनों में जो हुआ है, उसके बाद। मुझे उम्‍मीद है कि लोग भी यह समझेंगे कि कई बार परिस्‍थ‍ितियों के आगे किसी का जोर नहीं चलता और मुझे उम्‍मीद है कि लोगों को याद होगा कि मैं सिर्फ 16 साल की लड़की हूं और मुझे लगता है कि आप मुझे वैसे ही समझेंगे। मैंने जो किया उसके लिए माफी मांगती हूं, मगर ऐसा मैंने जान-बूझकर नहीं किया और शायद लोग मुझे माफी कर सकेंगे।'

जायरा ने आगे लिखा, 'मेरे लिए कुछ और भी चीजें हैं जो बेहद जरूरी हैं और मैं उन्‍हें साफ कर देना चाहती हूं। पहली चीज यह है कि मुझे कश्‍मीरी युवाओं के लिए रोल-मॉडल की तरह पेश किया जा रहा है। मैं यह साफ कर दूं कि मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे कदमों पर चले और मुझे रोल-मॉडल समझे। मैं जो कर रही हूं, उसपर फक़्र महसूस करती हूं और युवाओं को बताना चाहती हूं कि इस वक्‍त और इतिहास में भी रोल-मॉडल मौजूद हैं।'

जायरा ने कहा, 'मुझे रोल-मॉडल समझना उनकी बेइज्‍जती होगी और उनकी बेइज्‍जती हम सबकी बेइज्‍जती होगी। मैं यहां कोई बहस नहीं शुरू करना चाहती, मैं बस अपनी तरफ से कुछ कहना चाहती थी। अल्‍लाह करम फरमाए और हमें आगाह करे।'
 

BIGG BOSS 10: मनवीर के साथ अपने रिलेशनशिप पर नितिभा ने तोड़ी चुप्पी, कहा...

SPOTTED: सुशांत ने Rumoured GF कृति के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे

जायरा वसीम के खिलाफ कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, जलाए गए पोस्टर2 / 2

जायरा वसीम के खिलाफ कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, जलाए गए पोस्टर