फोटो गैलरी

Hindi Newsprabhas to get a wax statue at madame tussauds

मोम हो गए बाहुबली, भारत से निकलकर पूरी दुनिया में छा गए

फिल्म बाहुबली से मशहूर हुए एक्टर प्रभास की मोम की मूर्ति बैंकॉक स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में लगेगी। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। प्रभास ने  पुतले को बनवाने के लिए अपना नाप भी दे...

मोम हो गए बाहुबली, भारत से निकलकर पूरी दुनिया में छा गए
एजेंसीSat, 01 Oct 2016 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्म बाहुबली से मशहूर हुए एक्टर प्रभास की मोम की मूर्ति बैंकॉक स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में लगेगी। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। प्रभास ने  पुतले को बनवाने के लिए अपना नाप भी दे दिया है।

यह उपलब्धि पाने वाले वे पहले दक्षिण भारतीय एक्टर हैं। बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली ने ट्विटर के जरिये इस खबर की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह बताने में बहुत खुशी महसूस हो रही है कि मैडम तुसाद संग्रहालय हमारे प्रभास की एक मोम की मूर्ति बना रहा है।'

अपने दूसरे ट्वीट पर उन्होंने लिखा, प्रभास की मोम की इस मूर्ति का अनावरण अगले साल मार्च में होगा साथ ही इसे पूरी दुनिया में घूमाया जाएगा। 

शुक्रवार को ही बाहुबली 2 का पोस्टर लॉन्च हुआ है। फिल्म का पहला लुक प्रभास के जन्मदिन 22 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि मैडम तुसाद में इससे पहले अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय, रितिक रोशन, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ जैसे कलाकारों की मोम की मूर्तियां लगाई गई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें