फोटो गैलरी

Hindi Newson gauri khan birthday know about her

गौरी खान के जन्मदिन पर जानें कुछ खास बातें

गौरी खान 8 अक्टूबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नि के अलावा गौरी की पहचान बतौर फिल्म प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर, कॉस्टयूम डिजाइनर और सोशल वर्कर है। वह फिल्म...

गौरी खान के जन्मदिन पर जानें कुछ खास बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Oct 2015 01:15 PM
ऐप पर पढ़ें

गौरी खान 8 अक्टूबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नि के अलावा गौरी की पहचान बतौर फिल्म प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर, कॉस्टयूम डिजाइनर और सोशल वर्कर है। वह फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेंमेंट'में शाहरुख के साथ को-फाउंडर हैं। उनके बर्थडे पर जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें- photo1

-1991 में शाहरुख से शादी करने से पहले गौरी का पूरा नाम गौरी छिब्बर था।

-गौरी दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएट हैं। photo2

-अलग-अलग मजहब होने के वजह से गौरी और शाहरुख की शादी में काफी मुश्किलें आईं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपने घर वालों को इस रिश्ते के लिए मनाया।

-गौरी तीन बच्चों की मां हैं। बेटा आर्यन जिनका जन्म 1997, बेटी सुहाना का जन्म 2000 और सबसे छोटा बेटा अबराम का जन्म 2013 में हुआ। photo3

-अबराम को गौरी ने जन्म नहीं दिया लेकिन उन्होंने ही शाहरुख को सरोगेसी की सलाह दी थी।

-गौरी रेड चिलिज एंटरटेंमेंट की को-ओनर हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'मैं हूं ना'2004 में प्रोड्यूस की थी। photo4

-बतौर इंटीरियर डिजाइनर गौरी ने अपना करियर 2012 में शुरू किया।

सेलेब्स ने दी बधाई-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें