फोटो गैलरी

Hindi Newsnot only farida jalal these bollywood celebrities fake death rumours also got viral

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL

बॉलीवुड स्टार्स को लेकर सनीसनीखेज खबरें आती ही रहती है। 19 फरवरी रविवार शाम से बॉलीवड एक्ट्रेस फरीदा जलाल की मौत की खबर वायरल हुई। इस बारे में फरीदा के परिवार वालों ने बताया कि ये खबर झूठी

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Feb 2017 03:05 PM

बॉलीवुड स्टार्स को लेकर सनीसनीखेज खबरें आती ही रहती है। 19 फरवरी रविवार शाम से बॉलीवड एक्ट्रेस फरीदा जलाल की मौत की खबर वायरल हुई। इस बारे में फरीदा के परिवार वालों ने बताया कि ये खबर झूठी हैं।

खुद फरीदा ने इस बारे में कहा, मुझे नहीं पता कि ये अफवाह किसने फैलाई। शुरुआत में तो मुझे ये सब सुनकर हंसी आई, लेकिन फिर बाद में मुझे कई फोन आने लगे। सब मुझसे मेरी तबीयत के बारे में पूछ रहे थे। मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसी अफवाहें क्यों फैलाते हैं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी सेलिब्रिटी की मौत की झूठी खबर आई है। इससे पहले भी कई स्टार्स की मौत की झूठी खबरें आ चुकी हैं।

एक नजर उन स्टार्स पर जिनकी मौत की झूठी खबरें हुईं वायरल...

दिसंबर 2016 में अचानक बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में झूठी खबर वायरल हो रही थी कि उन्होंने बीते दिनों सुसाइड करने की कोशिश की। outlookpakistan.com ने ये खबर लिखी थी। खबर थी कि उन्हें बचा लिया गया। खबरों में बताया जा रहा था कि ऐश्वर्या ने जहर खा लिया था। 

वेबसाइट ने लिखा था कि 'एक्स मिस वर्ल्ड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने ससुराल में आत्महत्या की कोशिश की।' 

इस खबर में मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा गया था, 'ऐश्वर्या ने खुद की जिंदगी को खत्म करने के लिए ट्रैंक्विलाइज़र नाम की दवा का हेवी डोज लिया था। बच्चन परिवार ने जब यह देखा तो उन्होंने डॉक्टर को घर पर ही बुलाया और इलाज कराया। बच्चन परिवार इस घटना को छुपाना चाहता था इसलिए वे ऐश को हॉस्पिटल लेकर नहीं गए। जिन डॉक्टर्स ने ऐश का इलाज किया उन्हें भी यह खबर किसी को बताने की इजाजत नहीं दी गई।'

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL1 / 9

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL

रजनीकांत

रजनीकांत भी इस तरह की झूठी खबर का शिकार हो चुके हैं। 2011 में रजनीकांत की मौत की झूठी खबर वायरल हुई थी। दरअसल, रजनीकांत को सांस की बीमारी और वायरल इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद किसी ने यह झूठी खबर फैला दी कि रजनीकांत की मौत हो गई है। रजनीकांत की मौत की खबर फैलते ही हर जगह शोक का माहौल बन गया। साउथ में भगवान के रूप में पूजे जाने वाले रजनीकांत की मौत की खबर ने लोगों को बहुत आहत किया था। बाद में रजनीकांत की पत्नी ने मौत की खबर को गलत बताते हुए उनके स्वस्थ होने की बात बताई। 

आगे की स्लाइड में माधुरी दीक्षित...

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL2 / 9

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL

माधुरी दीक्षित

झूठी अफवाहों ने माधुरी दीक्षित को भी मरा हुआ घोषित कर दिया था। दरअसल, एक दूसरी माधुरी नाम की किसी औरत का देहांत हुआ था, मगर वह खबर इस तरह फैलाई गई जिससे सबको लगा कि माधुरी दीक्षित की ही मौत हो गई है। माधुरी दीक्षित की झूठी मौत की खबर से चारों तरफ हड़कंप मच गई थी। 

आगे की स्लाइड में कैटरीना कैफ...

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL3 / 9

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL

कैटरीना कैफ

2013 में एक वेबसाइट ने कैटरीना कैफ की मौत की झूठी खबर चला दी थी। उस वेबसाइट में कैटरीना की मौत की खबर तुरंत वायरल हो गई। हालांकि बाद में वेबसाइट ने अपनी गलती मानते हुए इस खबर को झूठी बताते हुए अपनी वेबसाइट से इसे हटा दिया था।

आगे की स्लाइड में अमिताभ बच्चन​...

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL4 / 9

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की मौत की खबर तो इस तरह फैली थी की लोग उनके अंतिम संस्कार की भी तैयारी करने लगे थे। कुछ साल पहले खबर आई थी कि अमेरिका में एक एक्सीडेंट में अमिताभ बच्चन की मौत हो गई है। लेकिन, जल्द ही इस खबर की झूठी होने की पुष्टि कर दी गई। 

आगे की स्लाइड में लता मंगेश्कर​...

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL5 / 9

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL

लता मंगेश्कर

साल 2014 में अचानक सोशल साइट्स पर यह खबर चलने लगी कि भारत की स्वर कोकीला लता मंगेश्कर ने हमेशा के लिए हम सबसे विदा ले लिया है। यह खबर थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। लोग अपना शोक प्रकट करने लगे। मौत की झूठी खबर काफी देर तक वायरल होती रही। बाद में पता चला कि खबर झूठी थी तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

आगे की स्लाइड में हनी सिंह​...

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL6 / 9

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL

 हनी सिंह

हनी सिंह भी इस तरह की झूठी अफवाहों का शिकार हो चुके हैं। उनकी मौत की झूठी तस्वीर वायरल हुई थी। जिसके बाद लोगों को लगा था कि हनी सिंह गुजर चुके हैं। बाद में इस खबर को गलत बताया गया। 

आगे की स्लाइड में आयुष्मान खुराना​...

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL7 / 9

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL

आयुष्मान खुराना

2013 में फैमली ट्रिप के दौरान आयुष्मान खुराना का एक्सीडेंट हो गया था। उनके इस एक्सीडेंट के बाद यह खबर आई कि आयुष्मान की मौत हो गई है। बाद में आयुष्मान ने खुद इस खबर को गलत करार दिया था। 

आगे की स्लाइड में दिलीप कुमार​...

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL8 / 9

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL

दिलीप कुमार

दिलीप कुमार की भी मौत की झूठी खबर वायरल हुई थी। उनके बारे कई बार इस तरह की झूठी खबर फैली थी। एक बार व्हाट्सऐप के जरीए उनकी मौत की झूठी खबर वायरल हुई थी। 

तुषार के बेटे लक्ष्य का ये Cute वायरल वीडियो देखा आपने
फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL9 / 9

फरीदा से पहले इन 9 सुपरस्टार्स की मौत की झूठी खबरें भी हुई थी VIRAL