फोटो गैलरी

Hindi Newsmika singh do not charge money for singing

जानिए क्यों गाना गाने के पैसे नहीं लेते मीका

बॉलीवुड और म्यूजिक एलबम में अपने गानों से धमाल मचाने वाले सिंगर मीका सिंह किसी भी निर्माता से फिल्म और एलबम में गाने की रिकॉर्डिंग के लिए पैसे नहीं लेते हैं।  उन्होंने कहा, 'मुझे अब यह...

जानिए क्यों गाना गाने के पैसे नहीं लेते मीका
एजेंसीSat, 01 Oct 2016 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड और म्यूजिक एलबम में अपने गानों से धमाल मचाने वाले सिंगर मीका सिंह किसी भी निर्माता से फिल्म और एलबम में गाने की रिकॉर्डिंग के लिए पैसे नहीं लेते हैं। 

उन्होंने कहा, 'मुझे अब यह अच्छा नहीं लगता कि जिनकी वजह से मैंने यह मुकाम बनाया उनसे मैं गाने की फीस लूं। प्रीतम दा का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझसे ऐसे गाने गवायें जो काफी हिट हुए। बॉलीवुड मेरे लिए परिवार की तरह है और यह अच्छा नहीं लगता की मैं अपने परिवार से पैसे लूं। जहां तक पैसे का सवाल है तो वह तो मैं अपने शो से ही कमा लेता हूं।'
 
उन्होंने यह भी बताया कि 1998 में उनका पहला गाना 'सावन में लग गयी आग...' आया था तो उस समय उन्हें स्टेज शो के लिए पांच से दस हजार रुपये मिलते थे। लेकिन जब यह गाना हिट हुआ तब वह बड़े स्टार बन गए और साल 2००6 तक उन्होंने इतना पैसा कमा लिया था कि अपनी जिंदगी मजे से गुजार सकते हैं।'
       
मीका ने बताया, 'पिछले दिनों मेरी फिल्म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' आई थी जो चली नहीं, लेकिन अमिताभ बच्चन ने उसके संगीत को लॉन्च किया था। मेरे एक बार कहने पर और बिना किसी पैसे के उन्होंने यह किया। अब कल को बच्चन साहब मुझे कुछ कहेंगे तो मैं दौड़ कर करुगां।'

9० के दशक तक एक ट्रेंड चला आ रहा था कि प्लेबैक सिंगिंग के लिये गायकों को 21 या 51 हजार रूपये मिलते थे जिसे मेरे बड़े भाई दलेर मेहंदी ने बदला और गायकों को ज्यादा पैसे मिलने लगे। 
 
मीका की अब ख्वाहिश है कि वह शाहरुख खान के लिये गाना गायें। उन्होंने कहा, 'शुरु से ही मैं शाहरुख का फैन रहा हूं और मैंने शाहरुख सर को देख कर ही अपनी पहली गाड़ी प्राडो खरीदी थी।

बता दें कि हाल ही मीका ने अपना नया सिंगल (एक गाने का एलबम) 'छोरी' लॉन्च किया है जिसे दो सप्ताह में 12 लाख से ज्यादा बार देखा गया। साथ ही नये कलाकारों को मौका देने के लिये मीका जल्द ही नई कंपनी शुरु कर रहे है।  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें