फोटो गैलरी

Hindi NewsOSCARS AWARDS: बेस्ट फिल्म के लिए ये MOVIES हैं रेस में शामिल

OSCARS AWARDS: बेस्ट फिल्म के लिए ये MOVIES हैं रेस में शामिल

लॉस एंजिलस में रविवार 26 फरवरी (भारतीय समय के हिसाब से 27 फरवरी सोमवार की सुबह) 89वें ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा की जाएगी। फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है। अवॉर्ड समा

लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 26 Feb 2017 03:43 PM

लॉस एंजिलस में रविवार 26 फरवरी (भारतीय समय के हिसाब से 27 फरवरी सोमवार की सुबह) 89वें ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा की जाएगी। फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है। अवॉर्ड समारोह लॉस एंजिलस के डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया जा रहा है। अब अवॉर्ड की घोषणा में कुछ ही समय बचे हैं।

इस बार ऑस्कर में फिल्म 'ला ला लैंड' पर सबकी नजरें हैं। यह फिल्म ऑस्कर की अब तक की सबसे ज्यादा नामांकित फिल्मों की श्रेणी में शामिल हो चुकी है। 'ला ला लैंड' को इसी महीने ब्रिटिश फिल्म अवार्ड्स 'बाफ्टा' 2017 में 5 अवार्ड्स से सम्मानित किया है। इन अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, सिनेमेटोग्राफी और बेस्ट म्यूजिक का अवार्ड शामिल है। ऑस्कर में इस फिल्म को 14 कैटेगिरी में नामांकित किया गया है। 

भारतीय मूल के एक्‍टर देव पटेल की फिल्म 'लायन' भी बेस्ट फिल्म के लिए नामांकित की गई हैं। देव पटेल खुद भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नामांकित किए गए हैं। 

अवॉर्ड की घोषणा से पहले देखते हैं बेस्ट फिल्म के लिए कौन सी फिल्म की गई हैं नामांकित, साथ ही उन फिल्मों के ट्रेलर पर डालते हैं एक नजर-

OSCARS AWARDS: बेस्ट फिल्म के लिए ये MOVIES हैं रेस में शामिल1 / 2

OSCARS AWARDS: बेस्ट फिल्म के लिए ये MOVIES हैं रेस में शामिल

बेस्ट फिल्म

नंबर फिल्म  रिलेटेड नॉमिनिज
1.  अराइवल सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन,फिल्म एडिटिंग,प्रोडक्शन डिजाइन,साउंड एडिटिंग,साउंड मिक्सिंग, राइटिंग(अडॉप्टेड स्क्रीन प्ले)
2 फेंसेस बेस्ट एक्टर इन लीड रोल (डेनजेल वाशिंगटन), बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (Viola Davis),  राइटिंग(अडॉप्टेड स्क्रीन प्ले)
3 हैक्सावे रिज बेस्ट एक्टर इन लीड रोल (Andrew Garfield), डारेक्शन,फिल्म एडिटिंग,साउंड एडिटिंग,साउंड मिक्सिंग
4 हेल और हाई वाटर बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल, फिल्म एडिटिंग, राइटिंग (ओरिजनल स्कीन प्ले)
5 हिडन फिगर्स  बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (Octavia Spencer), राइटिंग(अडॉप्टेड स्क्रीन प्ले)
6 ला ला लैंड

एक्टर इन लीड रोल, (Ryan Gosling), एक्ट्रेस इन लीड रोल, (Emma Stone),     सिनेमेटोग्राफी, कॉस्ट्यूम डिजाइन, डायरेक्शन, फिल्म एडिटिंग, म्यूजिक (ओरिजनल स्कोर) Audition (The Fools Who Dream, म्यूजिक (ओरिजनल स्कोर)City Of Stars, प्रोडक्शन डिजाइन, साउंड एडिटिंग, साउंड मिक्सिंग, राइटिंग (ओरिजनस स्क्रीनप्ले)

7 लायन बेस्ट एक्टर इन लीड रोल (देव पटेल),बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (Nicole Kidman), सिनेमेटोग्राफी,म्यूजिक (ओरिजनल स्कोर),राइटिंग(अडॉप्टेड स्क्रीन प्ले)
8 मेनचेस्टर बाई थे सी बेस्ट एक्टर इन लीड रोल (Casey Affleck), बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (Lucas Hedges), बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (Michelle Williams), डायरेक्शन, राइटिंग  (ओरिजनस स्क्रीनप्ले)
9 मूनलाइट

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (Mahershala Ali),बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (Naomie Harris),सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन, फिल्म एडिटिंग,म्यूजिक (ओरिजनल स्कोर) मूनलाइट, राइटिंग(अडॉप्टेड स्क्रीन प्ले)

आगे की स्लाइड में देखें इन फिल्मों का ट्रेलर 

OSCARS AWARDS: बेस्ट फिल्म के लिए ये MOVIES हैं रेस में शामिल2 / 2

OSCARS AWARDS: बेस्ट फिल्म के लिए ये MOVIES हैं रेस में शामिल