फोटो गैलरी

Hindi Newsjallikattu kamal haasan takes on peta activists dares them to ban bull riding in trumps usa

जल्लीकट्टू: PETA पर बरसे कमल, बोले ट्रंप के US में बैन करो बुल राइडिंग

तमिल के टॉप एक्टर्स में शुमार सूर्या और विजय के बाद कमल हासन ने पशु अधिकार संगठन पेटा की जल्लीकट्टू का विरोध करने के लिए आलोचना की है। उसने कहा कि वह भारतीय सांडों को काबू करने में सक्षम नहीं है और...

जल्लीकट्टू: PETA पर बरसे कमल, बोले ट्रंप के US में बैन करो बुल राइडिंग
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 22 Jan 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

तमिल के टॉप एक्टर्स में शुमार सूर्या और विजय के बाद कमल हासन ने पशु अधिकार संगठन पेटा की जल्लीकट्टू का विरोध करने के लिए आलोचना की है। उसने कहा कि वह भारतीय सांडों को काबू करने में सक्षम नहीं है और उससे ट्रंप के अमेरिका में सांडों की सवारी की प्रतिस्पर्धा पर अपना निशाना साधने को कहा।
    
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, पेटा आप श्रीमान ट्रंप के अमेरिका में सांडों की सवारी की प्रतिस्पर्धा पर प्रतिबंध लगाओ क्योंकि हमारे सांडों से निपटने में आप सक्षम नहीं हो।

    
हासन ने कल विरोध प्रदर्शन के लिए छात्रों की तारीफ की थी। हासन ने कहा था कि लोग लंबे समय से असली लोकतंत्र का स्वाद पा रहे हैं। उन्होंने कहा, लोग लंबे समय से असली लोकतंत्र का स्वाद चख रहे हैं। नेताओं के दिन बीत गए। हमें विनम्र पथान्वेषी और समाज सुधारकों की आवश्यकता है।
    
सूर्या और विजय ने छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन किया था और जल्लीकट्टू का विरोध करने के लिए पेटा की आलोचना की थी।

क्या है 'जल्लीकट्टू' जिस पर मचा है बवाल, जानिए मायने

अक्षय की 'जॉली LLB 2' कानूनी पचड़े में, बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका

UMANG में छाया यूलिया का डांस, रणवीर का पद्मावती लुक, प्रीति & कंगना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें